पृष्ठ

गुरुवार, 31 मई 2012

फोटोशॉप में फॉंट में गोल्ड इफेक्ट डालें gold effect in photoshop----1

Gold Text Effect Photoshop Actions, gold effect in photoshop






सबसे पहले तो ये फाइल डाउनलोड करें

अब इसे चित्र 1 के अनुसार फोटोशॉप के एक्शन्स (for Action window got to : window>actions) में लोड करें
pic-1
click on image for ZOOM


बुधवार, 23 मई 2012

अपने ब्लॉग एड्रेस से जाने कि आप कौन से ईमेल से ब्लॉगस्पॉट में लॉगिन करते हैं

अपने ब्लॉग एड्रेस से जाने कि आप कौन से ईमेल से ब्लॉगस्पॉट में लॉगिन करते हैं और आपके कितने ब्लॉग हैं http://www.blogger.com/forgot.g

क्वार्क एक्सप्रेस में टैक्स्ट मेटर और पिक्चर या इमेज इम्पोर्ट करना या लाना import text and image in quarkxpress


how to import text and image in quarkxpress
इस पोस्ट में शामिल है-
टैक्स्ट मेटर इंपोर्ट करना
टैक्स्ट बाक्स बनाएँ या ड्रा करें और कंट्रोल के साथ ई (Ctrl+E) दबाएँ

मंगलवार, 22 मई 2012

क्वार्क एक्सप्रेस में मास्टर पेज और आटोमेटिक पेज नं कैसे डालें master page in QuarkXpress


master page in QuarkXpress / Quark Express क्वार्क एक्सप्रेस् 

सबसे पहल क्वार्क एक्सप्रेस में एक नया पेज खोलें देखें चित्र 1
right click and open in new window for ZOOM


अब इस पेज में अपने अनुसार कॉलम और साइज डालें चित्र 1

शनिवार, 19 मई 2012

दुखी रहने के उपाय Sad way to live

यदि हम उलटे को उलटा पलट दें तो वह सीधा हो जाता है बहुत से लोग होते हैं जो कि सीधा शब्द सुनते ही उसे न करने का मन पहले ही बना लेते हैं।  तो किसी वस्तु को यदि आपको ऐसे लोगो से सीधा करवाना हो तो उनसे कहना होगा उलटे को उलट दो। तो यही तरीका इस पोस्ट में है।

अपने ब्लॉग की पोस्ट के अंत में अन्य पोस्ट या रिलेटिड पोस्ट दिखाईये। show related post in blogger

show related post in blogger
अपने ब्लॉग की पोस्ट के अंत में अन्य पोस्ट या रिलेटिड पोस्ट दिखाईये।
आप इस वेबसाइट http://www.linkwithin.com/learn पर अपने ब्लॉग का एड्रेस भर दें और Get Widget पर क्लिक करें आपके सामने पूरा प्रोसेस आ जायेगा कि आप कैसे इस विजेट को अपने ब्लॉग पोस्ट के अंत में लगा सकते हैं जब समझ लें तो इंस्टॉल विजेट पर क्लिक करें याद रहें पहले अपने ब्लॉगस्पाँट में लॉगिन करके रखें, तब यह विजेट आपके ब्लॉग में इंस्टॉल हो जायेगा फिर डिजाइन में जाकर इसे ड्रेग कर या माउस से पकड़कर ब्लॉग पोस्ट पर छोड़ दें आप सेव कर अपना ब्लॉग देखें

शुक्रवार, 18 मई 2012

फोटोशॉप में टेक्स्ट में इमेज या फोटो डालना या इन्सर्ट करना how to insert image in text in photoshop

creative text with image in photoshop
सबसे पहले जिस फोटो को आप टेक्स्ट में इन्सर्ट करना चाहते हैं उसे फोटोशॉप में ओपन करें

अब टेक्स्ट टूल की सहायता से इस इमेज के ऊपर अपना मेटर जो कि 1 या दो शब्दों का हो टाइप करें। टाइप करने के बाद आप चाहे तो Ctrl+T की सहायता से बडा या छोटा कर सकते हैं।
आप देखेंगे कि जो लेयर विंडो लेफ्ट साटड में दिखाई दे रही है उसमें दो लेयर दिखाई दे रहीं है एक इमेज की, दूसरी टेक्स्ट की। चित्र 1

गुरुवार, 17 मई 2012

फोटोशॉप एक्शन्स की सहायता से फोटोशॉप में एक ही कार्य दोबारा करने से बचें how to create photoshop action

photoshop action फोटोशोप एक्शन -Save your time in photoshop
कभी कभी हमें एक समय में खींची हुई फोटों को फोटोशॉप में फिनिश करना होता है तो हमें यह अंदाजा या कहें कि जानकारी रहती है कि सभी फोटों में लगभग एक ही ब्राइटनेस और कंट्रास करना है या उदाहरण के लिये हमें किसी फोल्डर में स्थित सभी फोटो को ग्रेस्केल या ब्लेक एंड व्हाइट करना है तो हम फोटोशॉप में एक एक्शन्स को बनायेंगे।

मंगलवार, 15 मई 2012

शुक्रवार, 11 मई 2012

यह अन्न-देवता का अपमान है Rotten wheat

सड़ता गेंहू Rotten wheat

बुद्धि जीवियों यदि गोदामों में जगह नही है तो जिन्होंने आपकी सरकार बनाने के लिये वोट दिया है उस देश के मतदाताओं के घर में बहुत जगह है। क्या अपने देश की जनता पर भरोसा नही है, हम सड़ायेंगे नही खायेंगे। ये भूल जाओ कि हम फ्री का खा कर कामचोर हो जायेंगे और आपको वोट देने नही आयेंगे। बुरा ना मानो होली गई।






अपने ब्लॉग या वेबसाइट में फॉर्म या फीडवेक फॉर्म जोड़ें add a form to your blog


add a form to your blog or website
इस वेबसाइट http://www.emailmeform.com/ पर जाकर अपना एक एकाउंट बनायें अब लॉगिन करने के बाद अपने अनुसार Templates पर क्लिक कर अपने अनुसार फार्म में आॅप्शन्स जोडें और सेव करें। और My Forms पर क्लिक कर जो code आप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक कर html only code प्राप्त करें और अपने ब्लॉग पर एक नया पेज बनाकर कोड पेस्ट कर दें। अब जब भी कोई विजिटर आपके ब्लॉग पर आकर कोई एन्ट्री इस फॉर्म में कर सबमिट करेगा आपके मेल पर एक एलर्ट आ जायेगा। SEE DEMO HERE

right click and open in new window for ZOOM


बुधवार, 9 मई 2012

खूब लड़ी मर्दानी यह तो झाँसी वाली रानी है.



3rd AUG 2013 BHASKAR





बेटी को छुड़ाने कार पर लटकी मां 
भास्कर न्यूज नेटवर्कत्न बल्लभगढ़ (फरीदाबाद) 

right click and open in new window for ZOOM (BHASKAR BHOPAL 9 MAY12)


3rd jan 2015 bhaskar


3rd jan 2015 bhaskar
9 jan 2015


सोमवार, 7 मई 2012

विमुख Turning Point

राकेश अपनी दीदी के यहाँ पढ़ाई के उद्देश्य से शहर आया। यहाँ उसने पढ़ाई के साथ साथ एक छोटी सी नौकरी भी कर ली। प्रात: वह अपने रूम में बैठकर पढ़ाई करता । और दिन में एक फुल टाइम जॉव करता। कुछ महीनों तो वह शहर में आकर कुछ नया और उत्साह अनुभव करता था लेकिन कुछ दिनों बाद वह शहर के माहौल से ऊब गया। हर तरफ ग्लैमर और पैसे के पीछे अंधी दौड़। लोग अपनी जीवन को जीने के लिये मल्टीप्लेक्स में कोचिंग लेते से लगते जैसे वे नई रिलीज फिल्में उन्हें बताती हो कि कैसे कपड़े पहनने हैं कैसा फास्ट फूड खाना है आदि।

रविवार, 6 मई 2012

अपनी आंतरिक शक्ति को पहचानिये, अभावों में भी आगे बढ़ते रहिये।

Identify your internal power with meditation
एक संत ने अपने अनुयायियों को एक सौ डालर का नोट दिखाकर कहा कि कौन इसे लेना चाहेगा, सभी ने अपने हाथ उठा दिये। तब उन संत ने उस नोट में थोड़ी धूल लगाई और फिर वही प्रश्न किया। फिर अधिकतर लोगों ने अपना हाथ उठा दिया। इस बार संत ने नोट को मोड़कर, गुड़ीमाड़ी कर फिर वही प्रश्न किया और वही उत्तर पाया सभी उस नोट को पाने के लिये अपने हाथ ऊपर उठाये हुये थे।

गुरुवार, 3 मई 2012

तुम डाल-डाल, हम पात-पात

Protect your privacy online with anonymous surfing and browsing (Proxy Server)

प्रोक्सी सर्वर बिना झंझट और सेटिंग किये उपयोग करें
एक दिन रामू ने देखा कि उसका ब्लॉगस्पॉट वाला ब्लॉग खुल तो रहा है लेकिन कुछ इमेजेस् शो नही कर रहा। कुछ विशेष वेबसाइट्स भी नही खुल रही। तब उसने अपना ब्लॉग पूरा जॉंचा लेकिन फिर भी उसका ब्लॉग उसके कम्पयूटर पर नही खुल रहा था, उसने अपने आॅफिस के अन्य कम्प्यूटरर्स  पर भी चेक किया लेकिन वहीं समस्या, तब उसने अपने मित्र को फोन लगाया तो उसने बताया कि तुम्हारा ब्लॉग खुल रहा है रामू। लोडिंग स्पीड भी बढ़िया है। तब रामू की दिमाग की बत्ती  जली उसने सोचा कि शायद आॅफिस के आई. टी. विभाग ने जो कम्प्यूटर के हार्डवेयर और साफ्टवेयर का रखरखाव करता है उसने आईएसपी या आॅफिस के सर्वर से ब्लॉग स्पॉट तथा अन्य वेबसाईट को ब्लॉक कर दिया है। रामू ने पूरा नेट छानमारा कि कन्ही कोई हल मिल जाये लेकिन वो ले -देकर प्रॉक्सी साईट पर ही पहँुच रहा था। रामू को डर था कहीं उसका आईडी और पासवर्ड किसी के हाथ न लग जाये इसलिये वह केवल उन प्रोक्सीसाइट पर जाकर अपना ब्लॉग खोलकर   ही देखता, कोई पोस्ट नही करता। रामू ने अपने विंडो की एक विशेष फाइल भी खोलकर देख ली जहाँ ब्लॉक्ड वेबसाईट की इंट्री की जाती है गु्रप पॉलिसी द्वारा लेकिन वहाँ भी निराशा हाथ लगी। तब थकहार कर रामू ने अपने इंटरनेट ब्राउसर में प्रोक्सी सेटिंग कर किसी तरह डरते डरते एक पोस्ट पब्लिश की लेकिन अभी भी उसे लग रहा था कुछ तो होगा सॉलूशन। तब एक दिन रामू घर से हमदर्द का टॉनिक सिंकारा पीकर आॅफिस के लिये निकला, आॅफिस पहँुचकर उसने नेट पर सर्च किया तब अचानक उसके हाथ एक वेबसाइट लगी जहाँ बताया गया था कि चीनी लोग अपनी सरकार के इंटरनेट सेंसरशिप से परेशान थे और ब्लॉक वेबसाईट्स को नही खोल पा रहे थे इसलिये उन्होंने एक पोर्टेबल सपोर्टिंग इंटरनेट ब्राउसर बनाया जिसका नाम है अल्ट्रा सर्फ Ultrasurf is a product of Ultrareach Internet Corporation. Originally created to help internet users in China find security and freedom online, Ultrasurf has now become one of the world's most popular anti-censorship, pro-privacy software, with millions of people using it to bypass internet censorship and protect their online privacy. (जो मैने पढ़ा यहाँ बताया दिया)। अब करते हैं काम की बात कि कैसे आप अपनी नेट सर्फिंग की स्वतंत्रता को बरकरार रख सकते हैं भले ही कोई कितना भी अडंगा लगाये। लेकिन संभलकर, बिना रायता बगराये। इस पोस्ट को मै बहुत दिन से टाल रहा था कि कहीं मेरे आॅफिस का आईटी विभाग ये पढ़ न लें। लेकिन सच को छुपाया नही जा सकता। सच सारे बंधन तोड़कर बाहर आता ही है।
हाँ तो आपको भी यदि इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़े तो सबसे पहले इस वेबसाइट http://ultrasurf.us/ पर जाकर अल्ट्रासर्फ डाउनलोड करें। इसे इंस्टॉल करने की जरूरत नही। करना ये है कि सबसे पहले जो आपने जो जिप फाइल डाउनलोड की है उसे अनजिप करें अब उसमें जो चित्र-1 में दिखाएँ अनुसार जो आइकॉन दिख रहा है उस पर डबल क्लिक करें अब चित्र 2 कि तरह एक विंडो खुलेगी उसे मिनीमाइज कर दें यह आपके टॉस्टबार जहाँ कम्प्यूटर टाइम शो करता है वहाँ दिखाई देने लगेगा अब जो अल्ट्रासर्फ की नेट विंडो खुली है उसे बंद कर इंटरनेट एक्सप्रोर या गूगल क्रोमपर क्लिक कर चलाईये बिना किसी रोक के नेट, खोलिये जो वेबसाइट खोलना हो। और जब भी आपको लगे कि अब इसकी जरूरत नही है तो टास्क बार में जो आइकॉन दिखाई दे रहा है उस पर डबल क्लिक करें वही मिनीमाइज की हुई विंडो दुबारा प्रकट होगी उसमें राइट कार्नर पर दिखाई दे रहे आप्शन से एक्जिट पर क्लिक करें। क्लिक करने पर एक आप्शन पूछा जायेगा कि इंटरनेट एक्सप्रोर की विंडो को बंद करना है तब अपने अनुसार चुनें।

right click and open in new window for ZOOM VIEW

right click and open in new window for ZOOM VIEW

गूगल ड्राइव-जब ओखली में सर दे ही दिया है तो मुशलों से क्या डरना.

Google Drive in News
right click and open in new window

बुधवार, 2 मई 2012

गीताप्रेस की कुछ अमूल्य किताबें ऑनलाइन पढ़ें या डाउनलोड कर पढ़ें Gita Press books online

hindi e-books online
गीताप्रेस की कुछ अमूल्य किताबें ऑनलाइन पढ़ें या डाउनलोड कर पढ़ें
(इन पुस्तकोंको केवल निजी उपयोगमें लेनेकी अनुमति है ।)
वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें

बच्चो के लिए एक बेहतरीन वेबसाइट. जो इंग्लिश के अलावा चार भारतीय भाषाओं में है.

hindi website for kids, kids stories in hindi, hindi commics

click on image