कुछ खोज करें
महान क्रिकेटर हमारे देश के सचिन जी जो जब भी कोई अचीवमेंट करते थे क्रिकेट के मैदान में तो आसमान की तरफ दोनों हाथ उठा कर देखते थे. मोटिवेशनल स्पीकर उनके बारे में इतना कुछ बताते हैं लेकिन इस चीज का रहस्य केवल आपको सद्गुरु या आध्यात्मिक गुरु ही बता सकते हैं इसमें ही पूरा रहस्य छुपा हुआ है. इसका हिंट सबसे बड़ा यह है कि जितने भी महान लोग हैं अधिकतर वह आसमान की तरफ भी देखते हैं. यह ऐसे है जैसे हम बचपन में अपनी टीवी का एंटीना छत पर जाकर सेट करने की कोशिश करते थे लेकिन मच्छर स्क्रीन पर कम होने का नाम नहीं लेते थे लेकिन एक बार सेट होने पर टीवी क्लियर चलती थी लेकिन जरा सा हवा का झोंका गुड गोबर कर देता था
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ