जीवित व्यक्ति को खिलाओ
दिवंगत आत्मा का श्राद्ध करके पशु पक्षियों को A1 क्वालिटी का खाना खिलाने से क्या मतलब जब बुजुर्ग जीवित रहते हैं तो घर के लोग एक बाहर कुर्सी डालकर बिठाकर रखते हैं अगर वह कुछ बोलते हैं कि मुझे यह खाना है मुझे वह खाना है तो उनको बीमारियों का हवाला दिया जाता है. कभी-कभी तो कुछ उनकी बहुएं उनसे पता नहीं कौन सी दुश्मनी निकालती है घर के पूरे बाहर के काम उनसे ही करवाती हैं. उनको इतना कम खाना दिया जाता है कि उनकी ज्यादा उम्र होती भी नहीं है फिर भी वह कंकाल की तरह दिखने लगते हैं. धीरे-धीरे डिप्रेशन में जाते हैं और जो उन्हें खाना होता है वह उन्हें नहीं दिया जाता मरने के बाद देने से कौन सा मतलब निकल रहा है.
बच्चे और बुजुर्ग लगभग एक जैसे होते हैं बच्चों का भी मन तरह-तरह की चाहिए खाने का होता है और बुजुर्गों का भी. खीर पूरी सब्जी और नमकीन और मिठाइयां खाने का होता है भले ही कम मात्रा में दो लेकिन उनका मन तो नहीं मारो
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ