निर्दोष राहगीरों को बचाने का आईडिया
हमारे देश में जरा से बच्चे हाई स्पीड बाइक चला रहे हैं और वही बच्चे बड़े घर के हाई स्पीड suv चला रहे हैं मर्सिडीज़ गाड़ी और जर्मन गाड़ियां जो स्पीड कंट्रोल को मानती नहीं है. वह केवल एक छोटे से लाइसेंस के बल पर पायलट की तरह. ना तो उनका कोई ट्रेनिंग कोई ड्राइविंग hrs कंप्लीट की जा रही है ना आरटीओ यह देख रहा है कि उसको कितने साल का अनुभव है छोटी-मोटी गाड़ी चलाने का और उसके शिकार बन रहा है बेचारे रोड पर पैदल चलने वाले. कम से कम हाई स्पीड मेच्योर व्यक्ति को बेची आनी चाहिए. नई उम्र के लड़के जो डायरेक्ट हाई स्पीड बाइक खरीद रहे है उनकी बाइक जप्त की जानी चाहिए
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ