चाँद पर गड्डे क्यों हैँ
स्कूल में किताबों में हमें अधूरा ज्ञान दिया जा रहा है. आज मैंने एक वीडियो देखा जिसमें बताया गया कि चांद पर इतने सारे गड्ढे क्यों हैं हजारों साल से asteroid या कहें कि कोई बड़ी चीज जब पृथ्वी से टकराने को होती है चांद की वजह से वह रुक जाती है और चांद कि ढेर सारे गड्ढे इसी कारण है और जब पृथ्वी से भी बड़ी कोई चीज पृथ्वी तक आने की कोशिश करती है तो हमारे सौरमंडल में जो ग्रह हैं सबसे बड़ा ग्रह जो बृहस्पति है उसकी कक्षा या वातावरण में आते से ही वह चीज हवा में ही जल जाती है और पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाती
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ