पृष्ठ

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017

बैंकों में shift pattern में काम क्यों नही हो सकता

मै यहां एक ऐसा मुद्दा उठा रहा हूं जिससे हम सभी देशवासियों को फायदा हो सकता हैं समय बच सकता है और देश की अर्थव्यवस्था दुगनी रफतार से चल सकती है।
हमारे देश में रेल्वे जो कि अपने लगभग 99 प्रतिशत कर्मचारियों से shift pattern में काम लेती है। बीएचईएल भी अपने कर्मचारियों से shift में काम लेती है। और भी बहुत से विभाग हैं जो कि अपने कर्मचारियों से shift में काम लेते हैं। तो सरकार एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बैंको से shift में काम क्यो नही लेती? और shift का समय हो सकता है प्रात: 7 से सायं 3 बजे तक एवं सायं 3 से रात 11 बजे तक। इससे ये फायदा होगा कि जो प्राइवेट या सरकारी कर्मचारी हैं उन्हें बैंक के कार्य निपटाने के लिये अलग से समय नही निकालना होगा। आप ही सोचिए जब प्राइवेट और सरकारी कर्मचारी अपने कार्यालय में पहुंच कर कार्य शुरू करता है तब बैंक खुलते  हैं आपने भी देखा होगा कि अधिकतर लोग सुबह-सुबह बैंक के कार्य निपटाने के चक्कर में लेट हो जाते हैं या महिने में कम से कम 2 बार तो उन्हें आधे दिन बैंक में ही समय देना होता है। इससे रोजगार भी मिलेगा लोगों को। बैंक अपने संसाधनों को जो कि 24 घंटे लगातार यूज किये जा सकते हैं से ज्यादा काम ले सकता है। कर्मचारियों को एक साथ अवकाश न देते हुये उन्हें रेल्वे की तरह बीकली आॅफ दिया जा सकता है जिससे कि हम भारतवासियों को रविवार के दिन भी अपने बैंकिंग कार्य निपटाने का अवसर मिल सकता है आप ही सोचिये हमारे देश में कितना बडा चेंज आ सकता है।
जब महिलाएं अस्पतालों में सिक्योर अनुभव कर ​कार्य कर सकती हैं तो बैंको में भी उनसे कार्य कराया जा सकता है। या फिर उनके सामने आप्शन दिये जा सकते हैं।

सोमवार, 20 फ़रवरी 2017

सफेद कमाई उर्फ कालाधन

मै यहां काले धन की परिभाषा न समझाते हुऐ आप सभी का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूं कि जो बडे—बडे मॉल्स में सेल लगती है या आॅनलाईन सेल होती है उनमें कीमते होती है 299, 399, 9999 इत्यादि जबकि हम लोगों को भुगतान करना होता है 300, 400, 10000 और बिल मिलता है 299, 399, 9999 का और आयकर विभाग भी इन बिलो के आधार पर ​ही टैक्स का आंकलन करता है मतलब जो प्रत्येक ​​सिंगल आइटस के बिल पर जो 1 रू की कमाई होती है उसका कोई रिकार्ड ही नही।
ऐसे ही हम देखते हैं पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले कमाई करते हैं,  लोग सरकारी नौकरी करते हुए पंडिताई कर रहे हैं, मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बना कर किराये से ही 30 से 50 हजार माह तक कमा रहे हैं। 
एक शादी में एक पंडित की कमाई तो आप जानते ही होंगे कितनी होती है।
सबसे ज्यादा खुली शक्तर में किराना दुकानदार कीमते कम ज्यादा होने पर लम्बा मुनाफा कमाते हैं। मै देखता हूं यहां भोपाल में ही महापौर और मुख्यमंत्री जी के नाक के नीचे अवैध पार्किंग शुल्क वसूला जाता है। नगर नि​गम के ठेकेदारों द्वारा जैसे मान लिजिए दोपहिया पार्किंग शुल्क है 5 रूपये तो कमार्इ् है 10 रूपये।
आपको लग रहा होगा कि मै यहां बहुत ही न ध्यान देने वाली बाते कर रहा हूं जिसे कि मुझे इंग्नोर कर देना चाहिये। लेकिन इंकम टैक्स वालो को नींद से जगाना जरूरी है।
और भी लिखना ​बाकी है लेकिन न आपके पास टाईम है पढने का न मेरे पास समय लिखने का।
21 feb 2017 bhopal bhaskar



शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017

सोशल मीडिया पर बने ये जानलेवा रिश्ते

माना कि आप बडे हो गये हो लेकिन जीवन सा​थी चुनने में माता पिता की मध्यस्थता जरूरी है।

3-4 feb 2017 bhaskar bhopal


girl from Bengal's Bankura district, Akanksha Sharma 



4th feb 2017