पृष्ठ

शुक्रवार, 30 जनवरी 2015

कोरलड्रा की डिफाल्ड सेंटिंग पुन: प्राप्त करें

how to restore default settings in coreldraw
कभी कभी हमारे अलावा भी बहुत से लोग होते हैं जिन्हें भ्रम होता है कि वे भी coreldraw में  में एक्सपर्ट हैं और वे बड़ी ही लावरवाही से coreldraw चलाते हैं जिससे कि कुछ सेंटिंग जैसे टूलबार या फाइल menu के नीचे जो प्रोपट्री, टैक्स इत्यादि की जो बार आती है उसे उपर नीचे कर देते हैं जो कि बड़े जतन करने पर भी पहले जैसी नही हो पाती। आखिर में हम थक हार कर को दुबारा coreldraw इंस्टाल करते हैं।
तो आइये इस समस्या का समाधान हाजिर है ताकि मेरी तरह आप भी इस समस्या को चुटकियों में हल कर सकें
1. सबसे पहले डेक्सटाप पर जो coreldraw का आइकॉन है या शॉर्टकट है उसे सलेक्ट करें एवं F8 Key दबाकर रखें एवं अब इस coreldraw शार्टकट पर ​डबल क्लिक कर खोलें

1. double click on corel icon with holding F8 key


2. अब आपके सामने एक विंडो प्रकट होगी जो आपसे पूछेगी कि क्या आप की डिफा​ल्ड सेटिंग करना चाहते हैं तो आप yes करें


2. click on YES

अब देखें जो coreldraw खुला है उसमें setting पहले जैसी हो चुकी होंगी

कोरलड्रा में इमेज या पिक्चर की क्वालिटी सुधारें कोरल फोटोपेंट की सहायता से

improve image quality in corel draw x7
improve image quality in corel Photopaint
कल मैने कोरलड्रा की वर्कशॉप जो कि एम पी नगर भोपाल में आयोजित की गई थी एक होटल में अटैन्ड की वहां बहुत सी टिप्स एंड ट्रिक्स बताई गई जिसमें से ये एक है।
कभी कभी हमें नेट से हमारी पसंद की इमेज मिल तो जाती है लेकिन वह कोरल में यूस करने पर वह फट रही होती है या उसे हम किसी बडे ग्राफिक्स बनाने के लिये यूस नही कर सकते जैसे होडिंग्स या बैनर जिसमें कि हाई क्वालिटी की इमेज की आवश्यकता होती है। अत: हम यहां सीखेंगे कि कैसे हम नेट से ली गई कम रेजोलूशन की इमेज को कोरल फोटोपेंट की सहायता से अच्छा कर सकते हैं ताकि उसका आउटपुट संतुष्टजनक हो।

बुधवार, 21 जनवरी 2015

प्रोडक्स की एक्पायरी डेट लिखने का फार्मेट चेंज होना चाहिये।

कोई भी प्रोडक्स जो आपके घर में किराने की दुकान से आ रहा है जैसे बिस्क्टिस, मैगी, तेल, चिप्स, इत्यादि जो भी हम अपने बच्चों को खिला रहे हैं और हम भी खा रहे हैं उन पर लिखा होता है मेन्यूफेक्चिरिंग ​डेट यानि की उत्पाद दिनांक लेकिन हम यदि इसकी एक्पायरी डेट पैकेट पर ढूंढे तो हम पाते हैं लिखा होता है best before 5 months बहुत ही बारीक अक्षरों में जिसे कि सी​नियर सिटीजन या 55 साल के व्यक्ति तो बिना लेंस के नही पढ़ सकते। और अधिकतर लोग शोपिंग मॉल या किराने की दुकान में बिना एक्यापरी पढ़ने के झंझट से बचते हुए एक्सपारी डेट का माल खरीद लेते हैं जो कि दुकानदार बेचने की फिराक में रहते हैं।
मेरा सुझाव ये है कि जहां मेन्यूफेक्चिरिंग डेट अंकित होती है उसी फार्मेट में उसी जगह एक्सपायरी डेट अंकित होनी चाहिये ताकि सभी पढ़ सके और एक्सपायरी डेट का माल खाने के होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बच सकें। खासकर बच्चे।

मंगलवार, 20 जनवरी 2015

विश्वास सत्य पर टिकता है और घृणा झूठ से पैदा होती है

हम अपनी प्रतिदिन की चर्या में देखते हैं, कि कुछ लोग हर बात पर झूठ बोलते हैं जैसे कि उनसे किसी कुबेर के खजाने का पता पूछा जा रहा हो। धीरे—धीरे ऐसी व्यक्तियों के प्रति लोगो का व्यवहार बदलता जाता है और वे किसी के विश्वास के योग्य नही रह जाते ​बल्कि यदि वे किसी गंभीर बात या चर्चा में भी झूठ का सहारा लेते हैं या छोटी छोटी बातों को छुपाते हुए झूठ बोलते हैं तो वे लोगो की घृणा के शिकार हो जाते हैं। जैसे यदि आपका कोई नौकर या घर का सदस्य घर के खर्चों के बारे में पूछे जाने पर झूठ बोलता है तो वह धीरे धीरे विश्वास खोता जाता है घृणा का पात्र हो जाता है। इसी को यदि हम गंभीर विषय पर बात करें तो जो पति—पत्नि होतें हैं यदि वे आपस में झूठ का सहारा लेते हैं तो उनका वैवहिक जीवन क्लेश से भर जाता है।

शुक्रवार, 16 जनवरी 2015

मंगलवार, 13 जनवरी 2015

सिस्टम फास्ट करने की एक बहुत ही आसान ​​​ट्रिक

how to delete temp file in windows 7
यह आसान तरीका टेम्पेरी फाइल डिलीट करने पर आधारित है, हमारे विंडो में एक टेम्प (Temp) नाम का फोल्डर होता है जिसमें कि टेम्परेरी फाइल्स का ढेर लग जाता है जिससे कि विंडो की प्रोसेसिंग में समय लगता है अत: इस टेम्परेरी फोल्डर को खाली कर अपने पीसी की स्पीड बढ़ा सकते हैं।

step 1 : type %temp%

step 2 : delete all file in temp folder