कोई भी प्रोडक्स जो आपके घर में किराने की दुकान से आ रहा है जैसे बिस्क्टिस, मैगी, तेल, चिप्स, इत्यादि जो भी हम अपने बच्चों को खिला रहे हैं और हम भी खा रहे हैं उन पर लिखा होता है मेन्यूफेक्चिरिंग डेट यानि की उत्पाद दिनांक लेकिन हम यदि इसकी एक्पायरी डेट पैकेट पर ढूंढे तो हम पाते हैं लिखा होता है best before 5 months बहुत ही बारीक अक्षरों में जिसे कि सीनियर सिटीजन या 55 साल के व्यक्ति तो बिना लेंस के नही पढ़ सकते। और अधिकतर लोग शोपिंग मॉल या किराने की दुकान में बिना एक्यापरी पढ़ने के झंझट से बचते हुए एक्सपारी डेट का माल खरीद लेते हैं जो कि दुकानदार बेचने की फिराक में रहते हैं।
मेरा सुझाव ये है कि जहां मेन्यूफेक्चिरिंग डेट अंकित होती है उसी फार्मेट में उसी जगह एक्सपायरी डेट अंकित होनी चाहिये ताकि सभी पढ़ सके और एक्सपायरी डेट का माल खाने के होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बच सकें। खासकर बच्चे।
बढ़िया सुझाव है. सादर...
जवाब देंहटाएंनई कड़ियाँ :- समीक्षा - अर्न टॉकटाइम ऐप (Review - Earn Talktime App)
अब गूगल फ्लाइट्स पर सर्च करें फ्लाइट