कभी कभी हमारे अलावा भी बहुत से लोग होते हैं जिन्हें भ्रम होता है कि वे भी coreldraw में में एक्सपर्ट हैं और वे बड़ी ही लावरवाही से coreldraw चलाते हैं जिससे कि कुछ सेंटिंग जैसे टूलबार या फाइल menu के नीचे जो प्रोपट्री, टैक्स इत्यादि की जो बार आती है उसे उपर नीचे कर देते हैं जो कि बड़े जतन करने पर भी पहले जैसी नही हो पाती। आखिर में हम थक हार कर को दुबारा coreldraw इंस्टाल करते हैं।
तो आइये इस समस्या का समाधान हाजिर है ताकि मेरी तरह आप भी इस समस्या को चुटकियों में हल कर सकें
1. सबसे पहले डेक्सटाप पर जो coreldraw का आइकॉन है या शॉर्टकट है उसे सलेक्ट करें एवं F8 Key दबाकर रखें एवं अब इस coreldraw शार्टकट पर डबल क्लिक कर खोलें
1. double click on corel icon with holding F8 key |
2. अब आपके सामने एक विंडो प्रकट होगी जो आपसे पूछेगी कि क्या आप की डिफाल्ड सेटिंग करना चाहते हैं तो आप yes करें
2. click on YES |
अब देखें जो coreldraw खुला है उसमें setting पहले जैसी हो चुकी होंगी
भगत सिंह पंथी जी क्या मुझे कोरल ड्रा खरीदना चाहिए या मैं इन्टरनेट से किसी वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर लूं.. . .. क्या इन्टरनेट पर मिलने वाले कोरल ड्रा सही ढंग से कार्य कर पाते है .... आपके उत्तर की प्रतीक्षा में ....
जवाब देंहटाएंमेरे ब्लॉग पर आप सभी लोगो का हार्दिक स्वागत है.