पृष्ठ

बुधवार, 31 अगस्त 2011

एक बेहतरीन वेबसाइट और youtube चैनल

एक बेहतरीन वेबसाइट और youtube चैनल जहाँ आपको स्वयं एवं अपने परिवार के सदस्यों के लिए कॉम्प्यूटर में आमतोर पर उपयोग किये जाने वाले सोफ्ट्वेयरस और विंडो सिखने/सिखाने की भरपूर सहायता मिलेगी.
बेहतरीन वेबसाइट और youtube चैनल ;

बुधवार, 3 अगस्त 2011

अपने ब्लॉग का लिंक अपने पाठकों को उपलब्ध करायें (Link to me widget for blogger)

मै बहुत दिनों से इंटरनेट पर ये खोज रहा था कि कैसे मेरे ब्लॉग पर आने वाले पाठकों को मै एक लिंक विजेट दे सकूँ जिसे वे अपने ब्लॉग पर आसानी से लगा लें,किंतु जितने भी ब्लॉग मैने इंटरनेट पर खोजे उन पर बहुत ही कठिन तरीके दिये हुये थे,कुछ आॅनलाईन विजेट बॉक्स बनाने वाली वेबसाइटो पर भी अपने ब्लॉग का विजेट बनाया लेकिन उसमें हिन्दी के फोंट नही दिखाई दे रहे थे, खैर जाने दिजिये ये राम कहानी। मै आपको एक आसान तरीका जो मैने यहाँ से इंग्लिश में इंटरनेट से पढा उसे मैे आपको आसान तरीके से हिन्दी में बताता हूँ
सबसे पहले यहाँ जाकर ये टैक्स्ट फाइल डाउनलोड करें अब इसमें इस तरह के निम्नलिखित कोड दिये गये हंै इस कोड में आपको कुछ एडिटिंग करना पड़ेगीं। इन्हें में यहाँ कलर से हाईलाईट कर रहा हूँ। जिन्हें आप अपने ब्लॉग के लिंक और अपने ब्लॉग का लोगो या इमेज के वेब एड्रेस से चेंज कर सकते हैं।

<p>If you like this blog,then link back to me.<br/>
This is what you will see.</p>
<div style="text-align: center;">
<a style="border:0px;text-decoration:none;" href="http://blogrecording.blogspot.com/" title="Blog Recording">
<textarea rows="3" cols="30">
&lt;a href="http://blogrecording.blogspot.com/" title="Blog Recording" style="text-decoration:none;border:0;"&gt;
&lt;/a&gt;
</textarea><br/>
<br/>
Optionally use this Widget installer to add this link to your blogger blog.
<form action="http://beta.blogger.com/add-widget" method="post" target="_blank">
<input style="display: none;" value="My Favourite Site" name="widget.title"/>
<textarea style="display: none;" name="widget.content">
&lt;a href="http://blogrecording.blogspot.com/" title="Blog Recording" style="text-decoration:none;border:0;"&gt;
&lt;/a&gt;
</textarea>
<br/>
<input style="border:0px;" src="http://www.blogger.com/img/add/add2blogger_lg.gif" value="Link To Blog Recording" name="go" type="image"/>
</form>

जब आप इस कोड फाईल को अपने अनुसार एडिट करले तो अपने ब्लॉग के डेशबोर्ड में जाकर डिजाईन पर क्लिक कर एड ए विजेट पर क्लिक कर, एड जाबा.. में ये कोड पेस्ट कर दें। ये हो गया आपका ब्लॉग लिंक वेक विजेट तैयार।
  इस विजेट को मैने अपने इस ब्लॉग पर लगाया है आप यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं।
नोट : मुझे प्रोग्रामिंग का ज्ञान नही है कृपया ये नोट करें, मैने केवल अपने ज्ञान के अनुसार नेट पर सर्च कर ये विजेट यूस किया और अपने ब्लॉग पर आप लोगो को हिन्दी में बता रहा हूँ।

मंगलवार, 2 अगस्त 2011

संडे या विज्ञापन डे

  क्या आपको लगता है कि इंडियन मूवी चैनल्स और अन्य चैनलों के दिन लद गये हैं जब हम संडे को कोई हिन्दी मूवी चैनल लगा कर बैठते हैं तो बडी मुश्किल से किसी चैनल पर फिल्स चलती हुई पाते हैं और जब हम उस चैनल को लगा लेते हैं तो वही रिपिट मूवी या कोई नई मूवी देखने को मिल जाती है लेकिन ये क्या नई मूवी मुश्किल से 10 मिनिट चलती है फिर इन चैनलों पर विज्ञापन 10-15 तक दिखाये जाते हैं और हम इन विज्ञापनों में खो जाते है और जब होश आात है तो याद आता है कि हम इस चैनल पर फिल्स देख रहे थे वह कहाँ गई। अपने देश में ऐसे चैनल है जो पिछले 7-8 सालों से पूरे वर्ष भर एक निश्चित अंतराल में एक ही मूवी रिपिट करते रहते हैं। मुझे लगता है ये टीवी फिर बीबी वाला विज्ञापन इन्हीं चैनलों को देख कर बनाया गया है। लगता है ये 3जी इन चैनलों का भटटा बहुत जल्द बैठा देगा और हमें बिना डीटीएच के और भी चैनल्स देखने की आजादी मिलेगी। बैसे मैं पूरे वर्किग डे  में  डिस्कवरी के चैनल्स देखता हूँ पर संडे को फैमली के साथ फिल्स देखना पसंद करता हूँ और चैनलों को चेंज कर खोजता रहता हूँ शायद किसी चैनल पर कोई बिना ब्रेक की मूवी मिल जाये। आजकल जो प्राइवेट कम्पनियों जैसे विडियोकॉन जो मेरे घर पर लगा है अपने स्वयं के मूवी चैनल्स दिखाते हैं लेकिन उनसे कोई उम्मीद करना बेकार है ये तो इनके भी बाप हैं ये तो पूरे हफ्ते कभी कभी तो 3 हफ्तों तक एक ही फिल्स एक ही समय पर रिपिट करते रहते हैं। आपका क्या नजरिया है इस बारे में कमेन्टस के माध्यम से बतायें