पृष्ठ

शुक्रवार, 11 जनवरी 2013

हिंदी अक्षर शब्दावली Hindi alphabets Glossary


Hindi alphabets Glossary
अ अनार, अमरूद, अदरक, अरबी, अचार, अखबार, अस्पताल, अलमारी, अखरोट, अध्यापक
आ अनि, आलू, आल, आता, आसन, आग, आरती, आदमी, आकार, आम्हारग, आठ, आतिशबाजी
इ इमली, इमरती, इब, इलायची, इक्यावन, इमारत, इलास्टिक, इमाम, इनाम
ई ईख, ईश्वर, ईसा, ईद, ईदगाह, ईसाई, ईटे
उ उदु, उपहार, उपला, उस्तरा, अम, उत्तर, उत्सव, उदर, उर्दू, उबटन, उपवन, उपग्रह, उन्नीस, उद्योग
ऊ ऊन, ऊर्जा, ऊपर, ऊँचे, ऊँट
ऋ ऋषि, ऋतु, ऋग्वेद, ऋण, ऋचा, ऋषभ

ए एही, एक, एकलव्य, एकता, एनीमा, एकांत
ऐ ऐनक, ऐरावत, ऐश्वर्य
ओ ओखली, ओस, ओले, छोडनी, ओवन, ओढे

औ औरत, औजार, औषधि
अं अंगूर, अंडा, अंतरिक्ष, अंकुर, अंगुली, अंगारा, अंजीर, अंजुरी, अंटी, अंबर, अंधकार
अः हः हः, छः, पातः, अतः, नमः

क कमल, कलम, ककडी, करेला, कचैरी, कचूमर, कपास, कबूतर, कन्या, कठपुतली, कपडा, कक्षा
ख खरगोश, खटमल, खच्वर, खग, खजूर, खरबूजा, खसखस, खरल, कुटिया, खम्बा
ग गमला, गगन, गठरी, गणेश, गजक, पाबू, गधा, गरुड, गरदन, गजरा, गहना, गरम, गलियारा
घ घडी, घड़ा, घर, घहियाल, घन
च चम्मच, चरखा, चटाई, चश्मा, चक्की, चकली, चटनी, चपाती, चना, चमेली, चमगादड, चरवाहा
छ छतरी, छडी, छत्ता, वली, छत्रट्रेछह, छतीस, छलनी, छदृहूँदर, छज्जा, छत
ज जहाज, जा, जलेबी, जड, जल, जलाशय, जटा, जागी जबडा, जबान, जन्मकुंडली, जन्य दिन
झ झरना, झाला, झब्बा

ट टमाटर, टमटम, टहनी, टब, टखना, टट्टू
ठ ठप्पा, ठठेरा, ठग, हैंड, ठहाका
ड डलिया, डमरू, डकैत, डबलरोटी, डली, डस्टर, डंडा, डंबल, डंका, डफली
ढ ढक्कन, ढलान, ढपली
ण बाण, कण, अणु, रण, ऋण, दर्पण, मणि

फ्रेंडशिप क्लब के नाम पर खुली लूट जारी है भोपाल में


friendship club scam in Bhopal, India

मेरे एक मित्र ने मुझे बताया कि उनका एक मित्र फ्रेंडशिप क्लब द्वारा ठगा गया। मैने तुरंत उनसे उस मित्र सेे मिलाने की इच्छा जताई। चंूकि यह व्यक्ति शादीशुदा है और अपना नाम गुप्त रखना चाहता है इसलिये मै यहाँ उसके द्वारा बताये गये घटनाक्रम को अपने शब्दों में मय दस्तावेजीसाक्ष्य से प्रस्तुत कर रहा हँू आप सभी से निवेदन है कि कृपया इसे सोशल नेटवर्किंग साईट्स पर शेयर करें ताकि लोग जागरूक हो सकें-

जैसा कि उसने मुझे बताया :
मैने गत ७ जनवरी को न्यूजपेपर में आवश्यकता कॉलम में एक विज्ञानपन देखा और दिये गये नम्बर पर कॉल किया। दूसरी तरफ से श्वेता नामक लड़की ने बताया कि आप को हमारे फ्रेन्डशिप क्लब का मेम्बर बनने के लिये मात्र २००० रू हमारे एचडीएफसी के बैंक अकाउंट में जमा करना है। मेरे मित्र ने कहा कि मेरे पास तो २००० रू नही है।