पृष्ठ

गुरुवार, 3 मई 2012

तुम डाल-डाल, हम पात-पात

Protect your privacy online with anonymous surfing and browsing (Proxy Server)

प्रोक्सी सर्वर बिना झंझट और सेटिंग किये उपयोग करें
एक दिन रामू ने देखा कि उसका ब्लॉगस्पॉट वाला ब्लॉग खुल तो रहा है लेकिन कुछ इमेजेस् शो नही कर रहा। कुछ विशेष वेबसाइट्स भी नही खुल रही। तब उसने अपना ब्लॉग पूरा जॉंचा लेकिन फिर भी उसका ब्लॉग उसके कम्पयूटर पर नही खुल रहा था, उसने अपने आॅफिस के अन्य कम्प्यूटरर्स  पर भी चेक किया लेकिन वहीं समस्या, तब उसने अपने मित्र को फोन लगाया तो उसने बताया कि तुम्हारा ब्लॉग खुल रहा है रामू। लोडिंग स्पीड भी बढ़िया है। तब रामू की दिमाग की बत्ती  जली उसने सोचा कि शायद आॅफिस के आई. टी. विभाग ने जो कम्प्यूटर के हार्डवेयर और साफ्टवेयर का रखरखाव करता है उसने आईएसपी या आॅफिस के सर्वर से ब्लॉग स्पॉट तथा अन्य वेबसाईट को ब्लॉक कर दिया है। रामू ने पूरा नेट छानमारा कि कन्ही कोई हल मिल जाये लेकिन वो ले -देकर प्रॉक्सी साईट पर ही पहँुच रहा था। रामू को डर था कहीं उसका आईडी और पासवर्ड किसी के हाथ न लग जाये इसलिये वह केवल उन प्रोक्सीसाइट पर जाकर अपना ब्लॉग खोलकर   ही देखता, कोई पोस्ट नही करता। रामू ने अपने विंडो की एक विशेष फाइल भी खोलकर देख ली जहाँ ब्लॉक्ड वेबसाईट की इंट्री की जाती है गु्रप पॉलिसी द्वारा लेकिन वहाँ भी निराशा हाथ लगी। तब थकहार कर रामू ने अपने इंटरनेट ब्राउसर में प्रोक्सी सेटिंग कर किसी तरह डरते डरते एक पोस्ट पब्लिश की लेकिन अभी भी उसे लग रहा था कुछ तो होगा सॉलूशन। तब एक दिन रामू घर से हमदर्द का टॉनिक सिंकारा पीकर आॅफिस के लिये निकला, आॅफिस पहँुचकर उसने नेट पर सर्च किया तब अचानक उसके हाथ एक वेबसाइट लगी जहाँ बताया गया था कि चीनी लोग अपनी सरकार के इंटरनेट सेंसरशिप से परेशान थे और ब्लॉक वेबसाईट्स को नही खोल पा रहे थे इसलिये उन्होंने एक पोर्टेबल सपोर्टिंग इंटरनेट ब्राउसर बनाया जिसका नाम है अल्ट्रा सर्फ Ultrasurf is a product of Ultrareach Internet Corporation. Originally created to help internet users in China find security and freedom online, Ultrasurf has now become one of the world's most popular anti-censorship, pro-privacy software, with millions of people using it to bypass internet censorship and protect their online privacy. (जो मैने पढ़ा यहाँ बताया दिया)। अब करते हैं काम की बात कि कैसे आप अपनी नेट सर्फिंग की स्वतंत्रता को बरकरार रख सकते हैं भले ही कोई कितना भी अडंगा लगाये। लेकिन संभलकर, बिना रायता बगराये। इस पोस्ट को मै बहुत दिन से टाल रहा था कि कहीं मेरे आॅफिस का आईटी विभाग ये पढ़ न लें। लेकिन सच को छुपाया नही जा सकता। सच सारे बंधन तोड़कर बाहर आता ही है।
हाँ तो आपको भी यदि इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़े तो सबसे पहले इस वेबसाइट http://ultrasurf.us/ पर जाकर अल्ट्रासर्फ डाउनलोड करें। इसे इंस्टॉल करने की जरूरत नही। करना ये है कि सबसे पहले जो आपने जो जिप फाइल डाउनलोड की है उसे अनजिप करें अब उसमें जो चित्र-1 में दिखाएँ अनुसार जो आइकॉन दिख रहा है उस पर डबल क्लिक करें अब चित्र 2 कि तरह एक विंडो खुलेगी उसे मिनीमाइज कर दें यह आपके टॉस्टबार जहाँ कम्प्यूटर टाइम शो करता है वहाँ दिखाई देने लगेगा अब जो अल्ट्रासर्फ की नेट विंडो खुली है उसे बंद कर इंटरनेट एक्सप्रोर या गूगल क्रोमपर क्लिक कर चलाईये बिना किसी रोक के नेट, खोलिये जो वेबसाइट खोलना हो। और जब भी आपको लगे कि अब इसकी जरूरत नही है तो टास्क बार में जो आइकॉन दिखाई दे रहा है उस पर डबल क्लिक करें वही मिनीमाइज की हुई विंडो दुबारा प्रकट होगी उसमें राइट कार्नर पर दिखाई दे रहे आप्शन से एक्जिट पर क्लिक करें। क्लिक करने पर एक आप्शन पूछा जायेगा कि इंटरनेट एक्सप्रोर की विंडो को बंद करना है तब अपने अनुसार चुनें।

right click and open in new window for ZOOM VIEW

right click and open in new window for ZOOM VIEW

2 टिप्‍पणियां: