creative text with image in photoshop
सबसे पहले जिस फोटो को आप टेक्स्ट में इन्सर्ट करना चाहते हैं उसे फोटोशॉप में ओपन करें
अब टेक्स्ट टूल की सहायता से इस इमेज के ऊपर अपना मेटर जो कि 1 या दो शब्दों का हो टाइप करें। टाइप करने के बाद आप चाहे तो Ctrl+T की सहायता से बडा या छोटा कर सकते हैं।
आप देखेंगे कि जो लेयर विंडो लेफ्ट साटड में दिखाई दे रही है उसमें दो लेयर दिखाई दे रहीं है एक इमेज की, दूसरी टेक्स्ट की। चित्र 1
pic 1 |
अब जो बेकग्राउंड नाम की लेयर दिखाई दे रही है उस पर डबल क्लिक किजिये। जैसे ही अब उस पर डबल क्लिक करेंगे एक नई लेयर ओपन करने की विंडो खुलेगी उसे ओके करें
अब आपको चित्र 2 के अनुसार लेयर विंडो में लेयर दिखाई देंगी।
pic 2 |
अब जो टेक्स्ट की लेयर है उसे इमेज लेयर के नीचे ड्रेग किजिये मतलब उसे माउस से होल्ड कर इमेज लेयर के नीचे छोड दिजिये
अब टेक्स्ट लेयर को सलेक्ट करें और अल्टर की Alt Key दबाते हुये इमेज लेयर पर क्लिक करने पर आप चित्र 3 की तरह अपने टेक्स्ट में इमेज को इंसर्ट पायेंगे।
Select text layer and continue press Alt Key and click on image layer (layer 0).
pic 3 |
अब आप यदि इसे jpeg format में यूस करना चाहते हैं तो layer>flatten image कर दें और सेवएस कर दें ।
अधिक जानकारी के लिये मेरा द्वारा बनाया ये विडियो देखें
superb post .manjul bhatnagar
जवाब देंहटाएंसुपर पोस्ट
जवाब देंहटाएं