पृष्ठ

गुरुवार, 17 मई 2012

फोटोशॉप एक्शन्स की सहायता से फोटोशॉप में एक ही कार्य दोबारा करने से बचें how to create photoshop action

photoshop action फोटोशोप एक्शन -Save your time in photoshop
कभी कभी हमें एक समय में खींची हुई फोटों को फोटोशॉप में फिनिश करना होता है तो हमें यह अंदाजा या कहें कि जानकारी रहती है कि सभी फोटों में लगभग एक ही ब्राइटनेस और कंट्रास करना है या उदाहरण के लिये हमें किसी फोल्डर में स्थित सभी फोटो को ग्रेस्केल या ब्लेक एंड व्हाइट करना है तो हम फोटोशॉप में एक एक्शन्स को बनायेंगे।


सबसे पहले हम उस फोल्डर से किसी एक इमेज को फोटोशॉप में ओपन करेंगे । चित्र-1 

pic 1

अब हम window में जाकर actions पर क्लिक करेंगे जिससे एक्शन्स की विंडो दिखाई देने लगेगी ।  चित्र 1

pic 2(1)

अब  चित्र 2(1) के अनुसार new action पर क्लिक करें।

अब  चित्र 2(2) के अनुसार अपने एक्शन का नाम रखें अपने अनुसार।  अब record पर ओके करें, जैसे ही आप ओके करेंगे। उसके बाद बाद ओपन इमेज में जो भी कार्य करेंगे वह रिकार्ड होगी उस एक्शन में. मै चित्र  में आपको समझाने की कोशिश कर रहा हूँ देखें-


pic2(2)

अब जैसे ही स्टाप पर क्लिक करेंगे आपका एक्शन दिये गये नाम के अनुसार सेव हो जायेगा अब एक्शन की लिस्ट में आपका बनाया हुआ एक्शन्स दिखाई देने लगेगा। अब जब भी आपको या उसी समय अन्य फोटोस या इमेज्स में यही चेंज या समान बदलाव करने हों आप उस इमेज को खोलकर इस एक्शन को सलेक्ट पर नीचे जो प्ले का बटन दिखाई दे रहा है पर क्लिक करें वही चेंज आपकी दूसरी इमेज में भी हो जायेगा. चित्र 3


plz do action 1 and 3 (stop) not 2 (Rec)


यह एक्शन आपके फोटोशॉप में हमेशा के लिये सेव हो जायेगा अब जब भी कभी किसी इमेज को यही बदलाव करने हों इस एक्शन का उपयोग करें चाहें तो आप इसे डिलीट भी कर सकते हैं इसे सलेक्स कर माउस से होल्ड करते हुये जो डस्ट विन आप्शन दिखाई दे रहा है उसमें ड्रेग करके। चित्र 4

pic 4

मेरा बनाया हुआ ये विडियो देखें. इसमें SOUND नहीं है (plz visit this video) :




फोटोशॉप में बनाए गये एक्शन को कैसे सेव करें 
http://www.imphotography.com/downloads/installactions.htm

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें