how to colour cartoons in photoshop
सबसे पहले तो जो आपकी हाथ से बनाई गई इमेज या स्केच है उसे 300 डीपीआई पर स्केन करें
अब इसे सेव करें
अब दुबारा इसे फोटोशॉप में ओपन करें
अब चित्र 1 के (image>adjustment>brightness & contrast) अनुसार इसकी ब्राईटनेस और कांट्रास अपने अनुसार सेट करें ताकि यह केवल एक लाइन आर्ट की तरह दिखें जिसमें अन्य बेकग्राउंड हट जाये।
अब इस इमेज को हमें चार कलर जिसे CMYK कहते हैं में कन्वर्ट करना है, अभी यह इमेज RGB फार्मेट में है
अत: इस इमेज को कर कट करें (Ctrl+X)
अब दबायें (Ctrl+4)जिससे कि हम इस इमेज के BLACK CHANNEL में पहँुच जायेंगे अब (Ctrl+V) करें जिससे कि इमेज इस में पेस्ट हो जायेगी। यह हम इसलिये कर रहे हैं ताकि स्केज की आउट लाईन पूरी तरह ब्लेक कलर में रहें। चित्र 2-2
अब हम इस इमेज को कलर करेंगे जैसा कि चित्र 3 में दिखाया गया है CMYK को सलेक्ट करें ताकि हम इसमें चारो कलर भर सकें
अब मैजिक बैंड (w) टूल की सहायता से अपने अनुसार इस कार्टून स्केच के एरिये सलेक्ट करें जैसा कि चित्र 4 में दिखाया गया है
अब ब्रश (B) को सलेक्ट कर जो टूल के लास्ट में कलर की छोटी से विंडो दिखाई दे रही है वहां अपने अनुसार कलर सलेक्ट करें। देखें चित्र 5
अब ब्रश को सलेक्ट कर हल्का हल्का, मैजिक बेंड द्वारा सलेक्टेट एरिये में रब न कर केवल क्लिक करें आप देखेंगे कि जैसे न्यूजपेपर्स में कार्टून आते हैं वैसे कलर भरने शुरू हो गये हैं अब आप अपने अनुसार कार्टूून करेक्टर के कपड़े, स्किन कलर और वस्तुओं में कलर कर सकते हैं।
जब आप पूरे स्केच या कार्टून में कलर भर चुके होंगे तो आप अपने अनुसार इस के बैकग्राउंड में बादल जिसे CLOUD कहते है भी डाल सकते है चित्र 6 की तरह
FINAL IMAGE
visit this video on full screen mode for photoshop action
सबसे पहले तो जो आपकी हाथ से बनाई गई इमेज या स्केच है उसे 300 डीपीआई पर स्केन करें
अब इसे सेव करें
अब दुबारा इसे फोटोशॉप में ओपन करें
अब चित्र 1 के (image>adjustment>brightness & contrast) अनुसार इसकी ब्राईटनेस और कांट्रास अपने अनुसार सेट करें ताकि यह केवल एक लाइन आर्ट की तरह दिखें जिसमें अन्य बेकग्राउंड हट जाये।
Right click and open in new window for ZOOM |
अब इस इमेज को हमें चार कलर जिसे CMYK कहते हैं में कन्वर्ट करना है, अभी यह इमेज RGB फार्मेट में है
अत: इस इमेज को कर कट करें (Ctrl+X)
अब जो खाली व्हाईट या सफेद इमेज दिख रही है हमें इसे में CMYK कन्वर्ट करना है अत:
चित्र 2-1 के अनुसार इसे CMYK में कन्वर्ट करें।
अब दबायें (Ctrl+4)जिससे कि हम इस इमेज के BLACK CHANNEL में पहँुच जायेंगे अब (Ctrl+V) करें जिससे कि इमेज इस में पेस्ट हो जायेगी। यह हम इसलिये कर रहे हैं ताकि स्केज की आउट लाईन पूरी तरह ब्लेक कलर में रहें। चित्र 2-2
अब हम इस इमेज को कलर करेंगे जैसा कि चित्र 3 में दिखाया गया है CMYK को सलेक्ट करें ताकि हम इसमें चारो कलर भर सकें
अब मैजिक बैंड (w) टूल की सहायता से अपने अनुसार इस कार्टून स्केच के एरिये सलेक्ट करें जैसा कि चित्र 4 में दिखाया गया है
अब ब्रश (B) को सलेक्ट कर जो टूल के लास्ट में कलर की छोटी से विंडो दिखाई दे रही है वहां अपने अनुसार कलर सलेक्ट करें। देखें चित्र 5
अब ब्रश को सलेक्ट कर हल्का हल्का, मैजिक बेंड द्वारा सलेक्टेट एरिये में रब न कर केवल क्लिक करें आप देखेंगे कि जैसे न्यूजपेपर्स में कार्टून आते हैं वैसे कलर भरने शुरू हो गये हैं अब आप अपने अनुसार कार्टूून करेक्टर के कपड़े, स्किन कलर और वस्तुओं में कलर कर सकते हैं।
जब आप पूरे स्केच या कार्टून में कलर भर चुके होंगे तो आप अपने अनुसार इस के बैकग्राउंड में बादल जिसे CLOUD कहते है भी डाल सकते है चित्र 6 की तरह
FINAL IMAGE
visit this video on full screen mode for photoshop action
Nice Yar
जवाब देंहटाएंभगत सिंह जी आप वास्तव में बहुत ही अच्छा ज्ञान रखते है, यह जानकारियॉ जन तक पहॅुचनी ही चाहिये, आपके ब्लाग को अपने ब्लाग के माध्यम से अवश्य ही प्रसारित करूगा आभार
जवाब देंहटाएंहिन्दी तकनीकी क्षेत्र की रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारियॉ प्राप्त करने के लिये एक बार अवश्य पधारें
टिप्पणी के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ साथ पर अनुसरण कर अनुग्रहित करें
MY BIG GUIDE
नई पोस्ट
अब 2D वीडियो को देखें 3D में
आप भी हमारे साथ जुडिये और इस ज्ञान को बॉटिये आभार
जवाब देंहटाएंMY BIG GUIDE
Wow such great and effective guide
जवाब देंहटाएंThank you so much for sharing this.
Thenku AgainWow such great and effective guide
Thank you so much for sharing this.
Thenku Again