पृष्ठ

मंगलवार, 22 मई 2012

क्वार्क एक्सप्रेस में मास्टर पेज और आटोमेटिक पेज नं कैसे डालें master page in QuarkXpress


master page in QuarkXpress / Quark Express क्वार्क एक्सप्रेस् 

सबसे पहल क्वार्क एक्सप्रेस में एक नया पेज खोलें देखें चित्र 1
right click and open in new window for ZOOM


अब इस पेज में अपने अनुसार कॉलम और साइज डालें चित्र 1
अब ओके करें

अब चित्र 2 के अनुसार मास्टर पेज खोलें

right click and open in new window for ZOOM


अब जब मास्टर पेज खुल जाये आप अपने अनुसार जैसा लेआउट सभी पेजों में चाहते हैं इस मास्टर पेज पर सेट करें।  चित्र 3

right click and open in new window for ZOOM


अब आप यदि ये चाहते हैँ कि प्रत्येक नये पेज या सभी पेजों पर आटोमैटिक पेज नं एक नियत जगह पर आयें तो अपने लेआउट में जहाँ भी आप चाहे टेक्स्ट बॉक्स बनाकर उसके अंदर Ctrl+3 टाइप करें या Ctrl+3 दबायें तो आपको इस मास्टर पेज में<#>ये दिखाई देगा । इसका मतलब है आपके अन्य पेजों में आटोमेटिक पेज नं आने लगेंगे। चित्र 4

right click and open in new window for ZOOM


अब आप अपने पेजों के कार्य करने के लिये तैयार है बस इस मास्टर पेज से बाहर आना है इसके लिये चित्र 5 के अनुसार करें



अब आप अन्य पेजों पर कार्य करने के लिये तैयार है। आप आप आटोमेटिक पेज नं को चैक करने के लिये इसी फाइल में एक नया पेज खोलें तो आप देखेंगे एक नये पेज में समान लेआउट और पेज नं 2 शो कर रहा होगा। यदि पेज नं 1 पर पेज नं शो नही कर रहा है तो पेज नं 1 डिलीट कर दें अब पेज 2 पर पेज जहाँ पेज नं2 शो कर रहा था पेज नं 1 शो कर रहा होगा । इसी तरह अन्य नये पेज खोलते जाये और कार्य जारी रखें।
यदि आपको किसी कारणवश मास्टर पेज में कुछ जोड़ना या ऐड करना है तो पहले वाली स्टेप के अनुसार जाकर करें और वापस आयें।

अधिक जानकारी के लिये मेरा बनाय ये वीडियो देखें जिसमें साउंड नही है -




http://www.creativepro.com/article/mastering-master-pages

1 टिप्पणी: