शनिवार, 31 मार्च 2012

इन्टरनेट एक्सप्लोर में हिंदी फॉण्ट HINDI FONT PROBLEM IN I.E.8

यदि आपके इन्टरनेट एक्सप्लोर में हिंदी फॉण्ट वेबसाइट पर दिखाई दे रहे हों, लेकिन लिंक और Favorietes में हिंदी फॉण्ट न दिखाई दे रहे हो तो इस लिंक पर दिया गए टूल को इंटल कर लें  

लेबल:

बुधवार, 28 मार्च 2012

एकाग्र मन की शक्ति ( power of concentration )

साज (वाद्य यंत्र), घोड़ा, अस्त्र-शस्त्र, और कम्पयूटर ये कुछ उदाहरण है इनकी क्रमश: मधुरता, द्रुतगति, तीव्र प्रहार और सकारत्मक प्रयोग ये सभी इनके चलाने वाले व्यक्ति
Read more »

लेबल:

रविवार, 18 मार्च 2012

अपने ब्लॉग से कमाने की कोशिश करें (Make Money Online with Your Blog)

ब्लाग से कमाओ Earn Money from blog
यहाँ मै आपको एफिलियेट प्रोग्राम के लिंक दे रहा हूँ। जिनकी वेबसाइट पर आप भी ज्वाइन कर अपने ब्लॉग से कुछ पैसे कमा सकते हैं जिससे कि शायद हमारे चाय पानी का खर्चा ही निकल जाये। लेकिन कोशिश करने में कोई हर्ज नही। लेकिन एक बात याद रखें कि इन आॅनलाईन कमाने के लालच में अपनी कोई वेबसाइट ढेर सारा पैसा खर्च कर शुरू न करें जब तक कि आप कुछ कमा न लें। इन लिंक्स की वेबसाईट पर जाकर आप जानकारी प्राप्त कर रजिस्ट्रेशन कर लें और अपने इनवाक्स के अलावा स्पेम मेल भी चेक करें जिसके कि आप अपने रजिस्ट्रेशन को कन्फर्म कर सकें।


मेरा अब तक का या कहें कि 4 वर्ष का ये बुरा अनुभव रहा है कि इन आॅनलाईन पैसा कमाने के चक्कर में पड़ना सबसे बड़ी मूर्खता है। इसमें अपना बहुमूल्य समय बर्बाद करने से बचें आप यकीन नही मानेंगे मैने एक बहुत बड़ा अमाउंट 2008 में एडसेंस से पैसा कमाने के लालच में आकर 3 वेबसाइट शुरू कर और उनकी मार्केटिंग में मिटा डाला या कहें कि बर्बाद कर दिया जैसे हम किसी नशे पत्ते को सोचते हैं कि छोड़ देंगें लेकिन नही छोड़ पाते आज 4 वर्ष में मै  हजारों रूपये गवां कर केवल 10 डालर ही कमा सका। गूगल एडसेंस वाले100 डालर हो जाने पर ही पैसा देते हैं अब भले ही 100 डालर होने में 40 साल लगें।  कुछ लोग लकी होते हैं जिनकी वेबसाईट दिन भर में हजारों लोग देखते हैं और एड पर क्लिक करते हंै लेकिन आपही सोचिये कि क्या आप अपना पूरा दिन अपनी वेबसाईट की मार्केटिंग में गवां सकते हैं। सावधान रहें न्यूज पेपर्स में जो विज्ञापन निकलते हैं आॅनलाईन डाटा एंट्री से कमायें 25 से 30 हजार महीना आदि से । इनमें होता ये है कि ये ठग लोग अपने एकाउंट में आपसे एक अच्छी खासी रकम जमा करा लेते हैं उसके बाद अपनी वेबसाईट पर आपका एक एकाउंट बना देते हैं और आपकी वेबसाईट के एड्रेस के अंत में आपकी आईडी नं वाला आपको एक लिंक उपलब्ध करा कर कहते हैं कि आप इसे दी गई क्लासिफाइट वेबसाईट की लिस्ट में पोस्ट करें और यदि कोई आपके लिंक पर आकर वेबसाईट ज्वाइन करेगा तब आपको कुछ कमीश्न मिलेगा। फुल बेवकूफ बनाओ धंधा । यहाँ मै जो आपको नीचे लिंक दे रहा हंू उनसे भी कोई उम्मीद न रखियेगा क्योकि जब आपकी वेबसाईट से कोई विजिटर इनकी साईट पर जायेगा और सामान खरीदेगा तभी आपको 100-50 रू कमीशन मिलेगा वो भी एक तय राशि होने पर ही भुगतान किया जायेगा जिसे कहते हैं मिनिमम पे-आउट। अब आप ये मत कहियेगा कि जब शराब स्वास्थ के लिये हानिकारक है तो मै क्यूं आपको इस पोस्ट में जानकारी दे रहा हंू। मै आपको अनुभव के लिये जानकारी दे रहा हंू ताकि आप भी अनुभव कर लें इन सावधानियों के साथ ताकि भविष्य में आप किसी लालच में पड़ने से पहले संभल पहले जायें या चेत जायें।
नोट : इस पोस्ट में मै और भी लिंक एड करूँगा अत: इस पोस्ट को बुकमार्क कर लें।



इस साइट पर अधिक मूल्य की वस्तुएं सेल होने पर बहुत ही कम प्रतिशत मिलता है जैसे 20000 तक की वस्तु सेल होने पर 2 प्रतिशत और कम मूल्य की वस्तुएं सेल होने पर मिलता है लगभग 6 से 10 प्रतिशत।


BIGROCK



HostGator
AlertPay   Indyarocks     Shaddi.com              clicksor        Post Genius  Linkbucks

 BharatMatrimony           DreamHost  OverlineIndia

लेबल:

शुक्रवार, 16 मार्च 2012

विश्वास और भ्रम से अटूट विश्वास की ओर

एक बार एक साहसी व्यक्ति ने दुनिया के सबसे बड़े जल प्रपात के आस-पास स्थित घाटियों से एक तार डाल कर उस पर चलकर उन घाटियों को पार करने का निश्चय किया वहाँ उपस्थित लोगो ने उसे समझाया कि इस विशाल झरने का वेग और उससे उठती पानी की बंूदों से इतना कोहरा छा जाता है कि तुम्हे तार पर चलकर घाटियाँ पार करने में तार दिखाई ही नही देगा और तुम हवाओं से झोकों से गिरकर मर जाओगे। उस व्यक्ति का आत्मविश्वास जो उसकी
Read more »

लेबल:

शनिवार, 10 मार्च 2012

इतना ही नही कितना ही

आपने ध्यान दिया होगा कि जब आप अपने युवास्था या जवानी के दिनों में जिम में या कसरत करने अखाड़े में जाते थे तब आप वहाँ अनेक उस्तादों 
Read more »

लेबल:

बुधवार, 7 मार्च 2012

श्रीलिपि फाण्ट <==> यूनिकोड परिवर्तक shree lipi to unicode converter online

shree lipi to unicode converter online
shree lipi unicode converter
shree lipi font converter


लेबल:

शनिवार, 3 मार्च 2012

ऊँ शांति: शांति: शांति:

शांति पाना है लेकिन पायें कैसे? सबसे पहले तो इस उदाहरण को समझें जैसे जब आप किसी मोमबत्ती या गलती से गर्म तबे पर अंगुलियां छू देने पर जलन का अनुभव करते हैं तो आप उस पर ठंडा पानी डालते हैं या अत्यधिक ठंडा यानि बर्फ का पानी ही डालने लग जाते हैं जिससे कि आपको शांति और शुकुन का अनुभव होता है और आपका दर्द कम हो जाता है। इसी तरह यदि कोई हल्की सी चिंगारी भी हमारे घर में किसी चीज को जलाने लग जाती है तो हम उस पर पानी डालते हैं। और वह बुझ जाती है। इसी तरह गर्मियों में हम जब दोपहर में बाहर से घर में आतें है और हमारे शरीर से पसीना बह रहा होता है तो हम ठंडे पानी को पीने के लिये प्रवृत्त होते हैं। इसी तरह हम भी हमारे जीवन में यही तरीका अपनाकर अपने दिमाग को शांत कर सकते हैं अंतर बस  इतना है कि हमें पानी से नही अपने मस्तिष्क को सततÞ शांत रख कर पूरे शरीर को शुकुन और हानिकारक हार्मोन्न उत्पन्न करने से बचाके रखना है जिससे कि हमारे शरीर के शैल नष्ट होते हैं । जब भी कोई कार्य हमारे अनुसार न हो रहा हो तो पहले उसके आपके
Read more »

लेबल: