शुक्रवार, 28 मार्च 2025

राजनीतिक पार्टी हेतु सुझाव

 पार्टी को स्थानीय जनता से फीडबैक लेकर अपने संगठन में सुधार करना चाहिए । स्थानीय जनता ये बता सकती है कि कौन से बेवजह के मुद्दे पार्टी लेकर घूम रही है। और किन मुद्दों पर फोकस करना चाहिए कुछ नया करना चाहिए जैसे के पार्टी को स्वयं अपने बड़े नेताओं की गलतियां पर मंथन करना चाहिए और यह देखना चाहिए की जनता ने उन्हें क्यों नहीं चुना। अगर आप यही पता कर लेंगे की जनता ने उन्हें दोबारा क्यों नहीं चुना तो आप अपने संगठन में सुधार कर सकते हैं। सबसे पहले तो अपने संगठन में ऐसे नेताओं को बाहर करना चाहिए जिनसे की जनता भय खाती है। या जनता के विचारधारा में भी एक भ्रष्ट नेता थे या अपराधिक प्रवृत्ति की छवि बनी हुई है।

पार्टी को एक नई विचारधारा या कहें कि ट्रांसपेरेंट नीति को लागू करना चाहिए उन्हें बताना चाहिए जनता को के यदि आप अपने प्रदेश में हमें वोट देंगे तो हम मुख्यमंत्री किसे बनाएंगे । यह चुनाव से पहले ही डिक्लेयर कर दिया जाए तो जनता एक लक्ष्य साध कर वोटिंग करेगी । अभी तो यही पता नहीं होता कि  पार्टी जीतने के बाद किसको मुख्यमंत्री बनाएंगी। और भी बहुत सारे सुझाव हैं लेकिन अभी संक्षिप्त में यही है

एंटीक्लाकवाइज दौड़ने का विज्ञान

 मैंने आज एक वीडियो देखा तब मुझे पता पड़ा कि मैं बचपन से लेकर आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया की सभी ग्रह एंटीक्लाकवाइज घूमते हैं पृथ्वी भी एंटीक्लाकवाइज घूमती है। चंद्रमा भी एंटीक्लाकवाइज घूमता है और जो अंतरराष्ट्रीय दौड़ प्रतियोगिता होती है वह भी एंटीक्लाकवाइज ही होती है।

https://youtu.be/x9kYmr9DT_U?si=ubHq-XYcUCA5pgDZ


गुरुवार, 20 मार्च 2025

बच्चों को सुसाइड करने से कैसे रोका जाए

 पहले भोपाल में लगभग एवरेज एक व्यक्ति सुसाइड कर रहा था लेकिन अभी मैंने देखा है इस साल कुछ ज्यादा ही लोग महीने में सुसाइड कर रहे हैं एक दिन में लगभग दो या तीन। एक विशेष तरह का जो विषय है लोग फेल होने पर सुसाइड करते हैं अगर शिक्षा के क्षेत्र में गवर्नमेंट यह नियम लागू कर दे की कोई फेल नहीं होगा केवल सप्लीमेंट्री आएगी तो लोग एकदम से आत्मघाती कदम ना उठा पाएंगे। क्योंकि अधिकतर स्कूलों के छात्र अपने अभिभावक का पैसा खराब होने पर सदमे में आते हैं उन्हें लगता है उसी क्लास में दोबारा उनके मां-बाप का पैसा फिर से लगेगा। 

पूरे साल भर स्कूल  अभिभावक को हर तरीके से चीटिंग कर करके पैसा निकलवाते रहते हैं पढ़ाई के नाम पर कभी प्रोजेक्ट के नाम पर कभी बिल्डिंग के नाम पर खेल कूद के नाम पर। अगर गवर्नमेंट स्कूल में अनिवार्य कर दे कि साइकोलॉजी मतलब मनोविज्ञान टीचर रखने के लिए और उससे ऐसा पेपर डिजाइन करवाया जाए ऑब्जेक्टिव टाइप का या डिटेल हर महीने हर क्लास का टेस्ट लिया जाए और उनसे घुमा फिरा कर क्वेश्चन किया जाए कि फेल होने पर उनका अगला कदम क्या रहेगा। तो उससे पता पड़ सकता है कि यह बच्चा फेल होने पर सुसाइड करेगा या कुछ दोबारा मेहनत करने की कोशिश करेगा इस तरह से हम बच्चों को सुसाइड करने से रोक सकते हैं। एक सबसे सरल तरीका है । बच्चों को एक कहानी सुनाई जाए इस तरह के बच्चों की सुसाइड करने की फेल होने पर। और बच्चों से ही पूछा जाय कि उन्होंने सही किया या गलत किया? इससे भी कुछ सुसाइड प्लान वाले बच्चे पकड़ में आ सकते हैं। और इसी कहानी के माध्यम से उन्हें बताया जाए की सुसाइड करने वाले बच्चों के मां-बाप को किस तरह से सदमा लगता है और घर कैसे बर्बाद होता है।

और एक तरीका का है कि हर क्लास के हिसाब से साइकोलॉजी बुक गवर्नमेंट तैयार करें और हर क्लास में अनिवार्य कर दे और उसका भी एक पेपर हो। रिजल्ट डिक्लेअर करने से पहले उस साइकोलॉजी के पेपर को अध्ययन करके उन बच्चों की निगरानी बढ़ाई जाए या उसके अभिभावक को बताया जाए कि वह फेल होने पर क्या कर सकता है। मेरे हिसाब से स्कूलों में नियम चेंज करके बोर्ड के एग्जाम में लगभग पांच बार रेगुलर मौका दिया जाना चाहिए यहां तो 2 साल बाद ही बच्चों को यकीन दिला दिया जाता है कि अब वह बोर्ड का एग्जाम नहीं दे पाएंगे। और एक सबसे ज्यादा अच्छा तरीका यह है की फेल होने पर अगली बार फीस में 50% की छूट दी जानी चाहिए।

सोमवार, 17 मार्च 2025

जंजीरा किला

 आज मैंने एकांत कार्यक्रम देखा जिसमें की जंजीरा किला जो कि महाराष्ट्र में समुद्र के बीच में बना हुआ है के बारे में बताया गया किले के नीचे 60 फीट नीचे एक सुरंग बनी हुई जिसमें से समुद्र के नीचे से चलकर लोग बाहर निकलते थे 13 बार शिवाजी महाराज ने बहुत वार कोशिश की लेकिन उसके किले को नहीं जीत पाए । समुद्र के बीच में होते हुए भी उस किले के अंदर दो मीठे पानी के तालाब थे। उस किले को वस्तु और ज्योतिष के हिसाब से बनाया गया था एक विशेष मुहूर्त में। इसलिए उस किले को कोई नहीं जीत पाया ।

सोमवार, 10 मार्च 2025

धार्मिक सीरियल में अधूरा ज्ञान

 आज मैंने एक जो प्रचलित कथावाचक हैं उनके द्वारा सुना की बाली इंद्र के पुत्र थे और सुग्रीव सूर्य के पुत्र थे। अगले जन्म में जो इंद्र के पुत्र थे वह अर्जुन थे और सूर्य के पुत्र करण थे । भगवान राम रामायण में इसके अगेंस्ट में थे । महाभारत में उसके फेवर में थे। और जो कैकई माता थी उनको भगवान ने वचन दिया था कि अगले जन्म में उनके गर्भ से पैदा होंगे तो देवकी की जो थी वह कैकई माता थी। राजा दशरथ ने शब्द भेदी बाण चलाया था उसे समय श्रवण कुमार के आसपास रावण मौजूद था जिसने घड़े को जोड़कर वही तीर से श्रवण कुमार को मार दिया था ताकि उसके माता-पिता दशरथ को शाप दे और वह मर जाए और राम जी का जन्म न हो। और भी बहुत कुछ पता पड़ा लेकिन मुझे लगता है कि टीवी सीरियल पर फिर दिखाया क्या जा रहा है आधा अधूरा ज्ञान।

शनिवार, 8 मार्च 2025

सच्ची मित्रता

 भगवान श्री कृष्ण को पता था कि सुदामा के भाग्य में भगवान की कृपा से ही धन आएगा इसलिए उन्होंने अपने मित्र को किसी दूसरे के आगे हाथ फैलाने आने लायक नहीं छोड़ा। उन्हें इतना कुछ दे दिया है कि दूसरों के आगे उन्हें भविष्य में कभी हाथ फैलाने की जरूरत नदी पड़ी। सुदामा ने कुछ मांगा नहीं और भगवान इतना कुछ दे दिया।

सोमवार, 3 मार्च 2025

कड़वा सत्य

 एक जरा सी शादी दहेज के चक्कर में लोग लड़कियों को बोझ समझने लगते हैं। जबकि उनकी लिए बोझ तब हो जाती है जब वह लड़कियों की लाइन लगा लेते हैं लड़के के चक्कर में। जगत का सत्य यह है की लड़कियां पिता की सबसे बड़ी शुभचिंतक होती हैं और माता की भी। एक तरह से लड़कियां पिता की असिस्टेंट साबित हो रही है। उनकी हर चीज का ध्यान रहता है । पिताजी की पानी की बोतल टिफिन तैयार करना है। पिताजी के कपड़ों तक का ध्यान रखती है। जबकि हमारी जो कुरीतियां चली आ रही हैं सालों से उसके चक्कर में महिलाएं महिलाएं की दुश्मन हो चुकी हैं और बच्ची के पैदा होने पर ऐसे शो करती है जैसे घर में कुछ अशुभ हो गया।

शनिवार, 1 मार्च 2025

फोकट ज्ञान

 बादाम दूध और हल्दी और पता नहीं क्या-क्या क्रीम में डालने पर भी क्रीम असर नहीं कर रही है । तो अब क्रीम में आटा दाल चावल डालने का वक्त आ गया है। हल्दी बहुत डाल ली अब थोड़ी मिर्ची भी डाल लो। और यदि पुरानी क्रीम के असर खत्म करना है मतलब हल्दी के दाग निकालना है तो एरियल use करो। और यदि बर्तन साफ नहीं हो पा रहे हैं तो मेरे ख्याल से हार्पिक use करना चाहिए। और यदि इसका कारण पता करना है कि क्यों आपके शरीर मे ये क्रीम काम क्यों नहीं कर रही हैं तो इन सब चीजों को आप बहाते हो अपने बाथरूम के पानी में वह पानी आता है नाले में उस नाले के पानी से ही बहुत सारी जगह सब्जियां उगाई रही है। वो आप खा रहे हो