पृष्ठ

शुक्रवार, 28 मार्च 2025

राजनीतिक पार्टी हेतु सुझाव

 पार्टी को स्थानीय जनता से फीडबैक लेकर अपने संगठन में सुधार करना चाहिए । स्थानीय जनता ये बता सकती है कि कौन से बेवजह के मुद्दे पार्टी लेकर घूम रही है। और किन मुद्दों पर फोकस करना चाहिए कुछ नया करना चाहिए जैसे के पार्टी को स्वयं अपने बड़े नेताओं की गलतियां पर मंथन करना चाहिए और यह देखना चाहिए की जनता ने उन्हें क्यों नहीं चुना। अगर आप यही पता कर लेंगे की जनता ने उन्हें दोबारा क्यों नहीं चुना तो आप अपने संगठन में सुधार कर सकते हैं। सबसे पहले तो अपने संगठन में ऐसे नेताओं को बाहर करना चाहिए जिनसे की जनता भय खाती है। या जनता के विचारधारा में भी एक भ्रष्ट नेता थे या अपराधिक प्रवृत्ति की छवि बनी हुई है।

पार्टी को एक नई विचारधारा या कहें कि ट्रांसपेरेंट नीति को लागू करना चाहिए उन्हें बताना चाहिए जनता को के यदि आप अपने प्रदेश में हमें वोट देंगे तो हम मुख्यमंत्री किसे बनाएंगे । यह चुनाव से पहले ही डिक्लेयर कर दिया जाए तो जनता एक लक्ष्य साध कर वोटिंग करेगी । अभी तो यही पता नहीं होता कि  पार्टी जीतने के बाद किसको मुख्यमंत्री बनाएंगी। और भी बहुत सारे सुझाव हैं लेकिन अभी संक्षिप्त में यही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें