आज मैंने एक कार्यक्रम में देखा कि मनाली में फरवरी में जब बर्फ गिरती है और कभी-कभी दिसंबर में तब वहां का जीवन 50 साल पीछे पहुंच जाता है लाइट बंद कर दी जाती है क्योंकि बर्फ के जरिए करंट फैलता है नलों में पानी जम जाता है फोन का नेटवर्क चला जाता है । गैस जम जाती है और भी बहुत सारी चीज देखी। लोग केवल खाते हैं और उसको पचाने के लिए बर्फ साफ करते हैं सड़कों से और घरों के आसपास। धोखे से आपने बर्फ हटाकर गाड़ी निकली तो उसमें ब्रेक नहीं लगेंगे क्योंकि पहिए घूमेंगे ही नहीं। कहीं ढलान पर कार ऑटोमेटिक फिसलती हुई चली जाती है। गर्म पानी के पूल होते हैं जिसमें की नहाने का केवल 20रूपये लगता है जिससे जोड़ों के दर्द की समस्या खत्म होती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें