पृष्ठ

रविवार, 19 जनवरी 2025

खामी कहां है

 हमारे देश के परिवहन मंत्री महोदय यह समझ रहे हैं कि हमारा देश विकसित देश की श्रेणी में आ गया है दारू पीकर गाड़ी चलाने पर 10000 का जुर्माना जो गरीब लोग दारू पीकर गाड़ी चला रहे थे उनकी गाड़ियां जप्त हुई हैं जितने की गाड़ी नहीं उतना जुर्माना है न्यूज़ पेपर में भी आया था पूरी की पूरी गाड़ी थाने में सड़ रही है जहां सिस्टम को सुधारना चाहिए टोल टैक्स पर वसूली हो रही है वहां सुधारा नहीं जाता। पहली बात तो नाको में और टोल टैक्स पर वसूली खत्म कर देना चाहिए। गरीब बेटी को पिता और भाई का सहारा था की गाड़ी से छोड़ देगा अब बेचारी बसों में धक्के खा रही है। मैं इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से देश की कानून व्यवस्था और परिवहन मंत्री से हाथ जोड़कर विनती करना चाहता हूं कि गरीबों का ध्यान रखा जाए। जितनी गाड़ी की कीमत है कम से कम उसका 5 परसेंट या कम जुर्माना लगाया जाए क्योंकि  कोई पीता है और भुगतता पूरा परिवार है। कभी आपने देखा है कि लाल बत्ती वाली गाड़ियों को और हूटर लगी गाड़ियों को कोई पुलिस वाला चेक करता है। जबकि उनमें ना तो नंबर होता है और ना ही ट्रैफिक नियमों किया जा रहा है । ऐसी बहुत सारी गाड़ियां भोपाल में रोड पर नियम तोड़ते हुए दिखती है जिनमें सालों से नंबर नहीं है लेकिन हूटर लगा हुआ ।है नंबर प्लेट की जगह उनका पद नाम लिखा हुआ है उनकी गाड़ी जप्त कौन करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें