पृष्ठ

गुरुवार, 19 दिसंबर 2024

मेरी जिंदगी की सच्चाई

 अब मैं उन लोगों से सामना करने से बचता हूं या मिलने से बचता हूं जिनको मुझसे बहुत ज्यादा उम्मीद थी कि मैं लाइफ में बहुल आगे जाऊंगा।लेकिन आर्थिक स्थिति की वजह से मैं लाइफ में बहुत पीछे रह गया। आज एक बंदा मिला 16 साल बाद मुझे बताने लगा कि तुम यहां जॉब कर लो इतनी सैलरी मिलेगी। मैंने उसे बताया कि मैं रेस से बाहर हो चुका हूं अब मेरा लाइफ में एक ही aim है सुकून से दाल रोटी खा ली जाए और अपनी बच्ची बची कुची जिंदगी निकाल ली जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें