कुछ चीज या कहीं के डायमंड और महंगे खनिज ढूंढने से मिलते हैं इसी तरह मुझे स्क्रोल करते हुए चैनल चेंज करते हुए एक चैनल मिला वह था। EPIC चैनल है जब इसे देखेंगे मतलब इसके जो अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आते हैं तो आपका किताबी ज्ञान एक साइड धरा रह जाएगा और आपको कुछ नया नॉलेज प्राप्त होगा। मैंने एक बात महसूस की है आपकी देशभक्ति बढ़ती चली जाएगी मतलब हमारे देश के उन लोगों के प्रति सम्मान बढ़ेगा जिन्होंने हमारे देश के लिए बहुत कुछ किया है मेरे पास अभी तो कुछ स्पेशल शब्द नहीं है लेकिन मैं अपने शब्दों में आपको जितना हो सकता है अभी बता रहा हूं एक कार्यक्रम आता है उम्मीद इंडिया जिसमें की क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग जी उन खिलाड़ियों का इंटरव्यू लेते हैं जो कि हमारे देश के लिए एक उम्मीद है उस कार्यक्रम का नाम भी है उम्मीद इंडिया और एक कार्यक्रम आता है रक्त जिसमें कि हमारे देश में जो महान राजा महाराजा हुए हैं उनकी हिस्ट्री बहुत ही सरल तरीके से बताई जाती है एक और कार्यक्रम मैं देखता हूं जो की डिस्कवरी चैनल से एकदम अलग WAY BACK HOME हमारे देश के हिमालय प्रदेश और सिटी के बारे में अच्छे से बताया जाता है केवल एक व्यक्ति द्वारा जो कि शायद लोकल वहीं के रहने वाले हैं रोहन ठाकुर और एक कार्यक्रम और आता है जिसका नाम है द ग्रेट एस्केप इसमें बताया जाता है कि कैसे महान और बहादुर लोग अपनी विषम परिस्थितियों से निकलकर बाहर आए या कहीं की दुश्मन के चंगुल से निकले। अभी यह चैनल मैंने नया देखना चालू किया है। इस चैनल की सबसे अच्छी बात है कि इसमें विज्ञापन नहीं आते टाइम की बहुत ज्यादा बचत होती है और कंटिन्यूटी बढ़ती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें