आज मैंने एकांत कार्यक्रम देखा जिसमें की जंजीरा किला जो कि महाराष्ट्र में समुद्र के बीच में बना हुआ है के बारे में बताया गया किले के नीचे 60 फीट नीचे एक सुरंग बनी हुई जिसमें से समुद्र के नीचे से चलकर लोग बाहर निकलते थे 13 बार शिवाजी महाराज ने बहुत वार कोशिश की लेकिन उसके किले को नहीं जीत पाए । समुद्र के बीच में होते हुए भी उस किले के अंदर दो मीठे पानी के तालाब थे। उस किले को वस्तु और ज्योतिष के हिसाब से बनाया गया था एक विशेष मुहूर्त में। इसलिए उस किले को कोई नहीं जीत पाया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें