गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

पाप का घड़ा

 कोई आपको बेवजह वार्निंग देने के बाद भी बार-बार परेशान किया जा रहा है लेकिन आपकी कुछ मजबूरी है तो आप यह मान कर चलिए भगवान की यह मर्जी है कि उसके पाप का घड़ा बहुत जल्दी भर जाए। भगवान यह चाहते हैं कि वह 99 को क्रॉस करके 100 पर पहुंच जाए । उसके बाद भगवान उसको अपनी लाठी से सबक सिखाएं

गुरुवार, 19 दिसंबर 2024

मेरी जिंदगी की सच्चाई

 अब मैं उन लोगों से सामना करने से बचता हूं या मिलने से बचता हूं जिनको मुझसे बहुत ज्यादा उम्मीद थी कि मैं लाइफ में बहुल आगे जाऊंगा।लेकिन आर्थिक स्थिति की वजह से मैं लाइफ में बहुत पीछे रह गया। आज एक बंदा मिला 16 साल बाद मुझे बताने लगा कि तुम यहां जॉब कर लो इतनी सैलरी मिलेगी। मैंने उसे बताया कि मैं रेस से बाहर हो चुका हूं अब मेरा लाइफ में एक ही aim है सुकून से दाल रोटी खा ली जाए और अपनी बच्ची बची कुची जिंदगी निकाल ली जाए। 

मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

सुदामा कब अमीर बनेंगे

 सुदामा और श्री कृष्ण भगवान जैसा उदाहरण अब कलयुग में बहुत ही कम देखने को मिल रहा है क्योंकि हमारे देश में ही सुदामा पढ़ रहे हैं सरकारी स्कूल में और श्री कृष्ण जैसे अमीर लोग पढ़ रहे हैं कॉन्वेंट स्कूल में। हां करण और दुर्योधन जैसे उदाहरण बहुत सारे मिल जाएंगे। जिसमें दुर्योधन को अपना स्वार्थ सिद्ध करना हो।

शनिवार, 7 दिसंबर 2024

क्रोध का समय और फल

 जटायु जिन्होंने नारी की रक्षा के लिए अपने प्राण गंवा दिए उन्हें प्रभु की गोद मिली । और एक भीष्म पितामह जिन्होंने नारी की आबरू लुटते हुए अपना क्रोध कंट्रोल किया और उन्हें बाणों की गोद मिली।

सही समय पर किया गया क्रोध पुण्य भी दिला सकता है और सही समय क्रोध न करना भी सजा दिला सकता है

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024

खाद समस्या

 देश का गंभीर मुद्दा जो कि कुछ मीडिया वाले ही दिखा रहे हैं बाकी विज्ञापन रूपी हड्डी चबा रहे हैं । और सरकार के खिलाफ रिपोर्टिंग नहीं कर रहे हैं पूरे गांव एरिया में लोग खाद के लिए रात-रात भर लाइनों में लगे हुए हैं खड़के की ठंड में नीद नहीं हो पा रही है । पहले मैं सोच रहा था केवल यह थोड़ी बहुत न्यूज़ आ रही है लेकिन जब मैंने डिटेल में न्यूज़ देखी। बेचारे हैरान परेशान लोग बैठे हुए रात भर कब खाद मिलेगी। विदेशी इन्वेस्टरों को लुभाने के लिए  विदेश यात्रा करने से क्या होगा । जब अपने ही किसान अनाज नहीं उगा पा रहे।

नवजोत सिंह सिद्धू जी बातों का सार

 सिद्धू जी की जो कैंसर पर स्पीच सुनी उससे एक बात समझ में आई कि भले ही आपके घर में कितना भी जहरीला कीड़ा या जानवर बलशाली घुस आया हो जिससे आपके प्राणों को भय हो। आप केवल उस तक खाना मत पहुंचने दो मतलब जिस चीज से वह ग्रो करता है जिससे उसकी शक्ति आती है उसको कैद कर दो तो वह खुद व खुद मर जाएगा कैंसर के पेशेंट को फास्टिंग की जरूरत होती है और उसमें भी शक्कर आटा गेहूं का और रिफाइंड तेल उस तक शरीर में न पहुंच पाए।

गुरुवार, 5 दिसंबर 2024

भेड़ चाल छोड़कर कुछ और करें

 आगे बढ़ते हुए देश की आलोचना कर करके हम लोग भेड़ चाल जीवन शैली वाली विचारधारा जो कि खुद लोगों को पीछे करती है और आगे बढ़ने की कोशिश करती है लोगों को गड्ढे से बहार नहीं निकलने देती। आज की डेट में चीन में एयर टैक्सी चल रही है मतलब फ्लाइंग कार और हमारे देश में बाइक पर लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं नेताओं की बातों में आकर बेरोजगारी की हाइट बढ़ती जा रही है और लोग नशे में घुसते चले जा रहे हैं। जितने भी राजनीतिक पार्टियों हैं यह कभी झुग्गी झोपड़ी को खत्म नहीं होने देंगे क्योंकि इसे ही इनकी दुकानदारी चलती है। अमेरिका में लोगों को पता होता है वोट देने से पहले के राष्ट्रपति कौन बनेगा यहां तो लोगों को यही पता नहीं होता मुख्यमंत्री कौन बनेगा।