सिद्धू जी की जो कैंसर पर स्पीच सुनी उससे एक बात समझ में आई कि भले ही आपके घर में कितना भी जहरीला कीड़ा या जानवर बलशाली घुस आया हो जिससे आपके प्राणों को भय हो। आप केवल उस तक खाना मत पहुंचने दो मतलब जिस चीज से वह ग्रो करता है जिससे उसकी शक्ति आती है उसको कैद कर दो तो वह खुद व खुद मर जाएगा कैंसर के पेशेंट को फास्टिंग की जरूरत होती है और उसमें भी शक्कर आटा गेहूं का और रिफाइंड तेल उस तक शरीर में न पहुंच पाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें