देश का गंभीर मुद्दा जो कि कुछ मीडिया वाले ही दिखा रहे हैं बाकी विज्ञापन रूपी हड्डी चबा रहे हैं । और सरकार के खिलाफ रिपोर्टिंग नहीं कर रहे हैं पूरे गांव एरिया में लोग खाद के लिए रात-रात भर लाइनों में लगे हुए हैं खड़के की ठंड में नीद नहीं हो पा रही है । पहले मैं सोच रहा था केवल यह थोड़ी बहुत न्यूज़ आ रही है लेकिन जब मैंने डिटेल में न्यूज़ देखी। बेचारे हैरान परेशान लोग बैठे हुए रात भर कब खाद मिलेगी। विदेशी इन्वेस्टरों को लुभाने के लिए विदेश यात्रा करने से क्या होगा । जब अपने ही किसान अनाज नहीं उगा पा रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें