bhagat bhopal
my main blog मेरा मुख्य ब्लॉग
मंगलवार, 28 अप्रैल 2015
आदमी बूढ़ा कब होता है?
आदमी बूढ़ा हो जाता है तो कमाना छोड़ देता है
पर सच्चाई यह है कि जब आदमी कमाना छोड़ देता है तो बूढ़ा हो जाता है।
-ऐसा मेरे गुरूजी ने अपने सत्संग में बताया भोपाल मेें।
सोमवार, 27 अप्रैल 2015
भोपाल से साँचाी एवं भीमबेठिका बस सर्विस
शनिवार, 25 अप्रैल 2015
बुधवार, 22 अप्रैल 2015
मंगलवार, 21 अप्रैल 2015
नेता v/s अफसर
politician vs bureaucrat
आजकल ये तब देखने को मिलता जब महापौर महोदय पूरे भोपाल में सफाई अभियान चला रहे हैं और भोपाल की जो नई नई 80 फीट चौड़ी सड़के बनी हैं उन पर जगह जगह घूड़ा या कूड़ा पड़ा हुआ है। एम.पी. नगर जो कि भोपाल का मिनी बाम्बे कहलाता है ये नजारा यहां आम है। और भी बहुत से उदाहरण हैं आये दिन भोपाल के लिडिंग न्यूज पेपर में छपता रहता है।
Read more »
सोमवार, 20 अप्रैल 2015
क्या आप गंवाने के लिये कमा रहे हैं
इस पोस्ट का शीर्षक यह भी हो सकता था
ये लोग अपने धन को एक ही दिन में डबल नही, चौगुना बढ़ा रहे हैं।
मै यहां बात करना चाहता हूं उन लोगों के विषय में जिन्हे हम प्रतिदिन की दिनचर्या में नजरअंदाज कर देेते हैं या इन्हें पैसे देते समय ये सोचते हैं इतने में हमारा क्या जाता है। नीचे मै कुछ उदाहरण लिख रहा हूं शायद उससे आपकी दिमाग की बत्ती जले कि ये क्या हो रहा है:
Read more »
शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015
नेट न्यूट्रेलिटी
आजकल यह मुद्दा छाया हुआ है लोगो की उत्सुकता अभी केवल शब्द का अर्थ समझने तक ही सीमित लग रहा है और विशेषज्ञों का रूख लोगों को इसके बारे में जागरूक करने में है। मेरे ये कहना है कि जबसे डीटूएच टीवी आया है तब से फ्री—टू—एयर चैनल देखने के लिये भी केबल आॅपरेटर्स को भुगतान करना पड़ रहा है। केबल न्यूट्रेलिटी के लिये भी जागरूकता की शुरूआत होनी चाहिये।
Read more »
बुधवार, 8 अप्रैल 2015
फोटोशॉप में तिरछे फोटो को सीधा करना
Diagonally to straighten photos in Photoshop
ये ट्रिक मेरे एक मित्र से पूछकर मैने यहां लिख रहा हूं। ये एकदम आसान ट्रिक है
1. सबसे पहले जो फोटो तिरछा है अथवा तिरछा स्कैन किया गया है या खींचा गया है उसे फोटोशॉप में ओपन करें
2. अब जो टूल चित्र 1 में दिखाया गया है उसे सलेक्ट कर चित्र में दिखाएं अनुसार खींचे
अब चित्र के अनुसार ओके पर क्लिक करें आपका फोटो सीधा हो जायेगा।
Read more »
कहीं कुछ कमियां हैं
जैसे एमएस वर्ड में किसी बुक के यदि आपको बीच से कुछ पेज डिलीट करना हो तो ऐसा कोई आप्श्न नही है। जो भी आप्शन बताएं गये हैं वे केवल टैक्सट मेटर को डिलीट करने के बताये गये हैं।
एंड्रायड फोन में रीस्टार्ट का बटन नही दिया गया। जिससे यदि आपने मोबाइल हैंग होने पर बंद कर दिया तो दुबारा उसी बटन से आपको ही मोबाइल चालू करना पड़ेगा।
यूट्यूब ने अपनी ओर से डाउनलोड का बटन क्यो नही दिया साईट पर। जबकि अन्य वेबसाइट और एप्स ये सुविधा उपलब्ध् करा कर अपना फायदा करते हैं।
विंडो 32 विट में यदि 4 जीबी से ज्यादा की रेम लगी है तो पूरी रेम यूज क्यो नही की जा सकती।
लेबल: window 7 tricks, window xp tricks
शुक्रवार, 3 अप्रैल 2015
कहानियां फिल्मी स्टाइल में
कहानियां फिल्मी स्टाइल में लेकिन जीवित व्यक्ति् से संबंधित हैं और काल्पनिक न होकर सत्य घटना पर
आधारित हैं
Read more »