पृष्ठ

बुधवार, 8 अप्रैल 2015

कहीं कुछ कमियां हैं

जैसे एमएस वर्ड में किसी बुक के यदि आपको बीच से कुछ पेज डिलीट करना हो तो ऐसा कोई आप्श्न नही है। जो भी आप्शन बताएं गये हैं वे केवल टैक्सट मेटर को डिलीट करने के बताये गये हैं।

एंड्रायड फोन में रीस्टार्ट का बटन नही दिया गया। जिससे यदि आपने मोबाइल हैंग होने पर बंद कर दिया तो दुबारा उसी बटन से आपको ही मोबाइल चालू करना पड़ेगा।

यूट्यूब ने अपनी ओर से डाउनलोड का बटन क्यो नही दिया साईट पर। ज​बकि अन्य वेबसाइट और एप्स ये सुविधा उपलब्ध् करा कर अपना फायदा करते हैं।

विंडो 32 विट में यदि 4 जीबी से ज्यादा की रेम लगी है तो पूरी रेम यूज क्यो नही की जा सकती।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें