एमएस वर्ड की फाइल को पासवर्ड से सुरक्षित करें (Protect Ms-Office file with password)
सबसे पहले अब जिस फाइल को पासवर्ड से सुरक्षित करना चाहते हैं उसे वर्ड में सेव एस करें या अगर फाइल नई है तो सेव करें अब चित्र 1 के अनुसार जनरल आॅप्शन्स पर क्लिक करें।
अब चित्र 2 के अनुसार अपना पासवर्ड तय करें ध्यान रहें जो 2 आप्शन आपके सामने है वह है पासवर्ड टू ओपन जिसका मतलब है आप यहाँ वह पासवर्ड डालें जिससे कि आप केवल फाइल खोल सकें। और जो दूसरा आप्शन है वह है पासवर्ड टू मोडिफाई जिसका मतलब है यहाँ वह पास पासवर्ड डालना है जिसके कि आप उस फाइल को एडिट कर सकें। आप चाहे तो दोनों में एक ही पासवर्ड डाल सकते हैं अन्यथा यदि आप चाहते हैं कि फाइल खोलने वाला उस में एडिट न कर सकें तो आप दोनों आप्शन्स में अलग अलग पासवर्ड डाल सकते हैं।
अब फाइल को सेव करें। और इस फाइल को बंद करें।
इस तरह यह फाइल अब बिना पासवर्ड के नही खुलेगी।
![]() |
pic 2 click on zoom |
लेबल: प्राइवेट डाटा, माइक्रोसाफ्ट वर्ड, सुरक्षित, Ms-Office Password, window xp tricks