पृष्ठ

शनिवार, 23 अप्रैल 2011

फेसबुक में फ्रेंड्स पोस्ट को हाइड और अनहाइड करना (How to unhide a friends wall(home page) post?)

कभी-कभी हमारा कोई फेसबुक मित्र जरूरत से ज्यादा बेकार के अपडेट देता रहता है या कभी-कभी गलती से वह कोई एप्लीकेशन या एपस् को ज्वाइन कर लेता है जिससे उसके जितने भी फ्रेंड्स होते हैं उन सभी को यह एप्स हर घड़ी किसी न किसी तरह के अपडेट उसकी वॉल पर भेजते रहते हैं जिसमे हम भी शामिल होते हैं। आइये इस समस्या का सोल्यूशन निकालते हैं:
Pic 1 click on for zoom
अब जिस भी फे्रंड्स की पोस्ट को हाइड करना चाहते हैं चित्र 1 के अनुसार पर क्लिक करें अब जो आप्शन आ रहें हैं उन पर अपने अनुसार क्लिक करें।

यदि आपने किसी फे्रंड्स के लिये हाइड आॅल पोस्ट.. वाला आप्शन चुन लिया है तो आपको इस फें्र ड्स के अपडेट मिलना बंद हो जायेंगे।
pic 2 click on for zoom
अब यदि आप कुछ समय बाद चाहते हैं कि उस फ्रेंड्स के अपडेट आपके वॉल पर भी आयें तो आपकी वॉल में चित्र 2 के अनुसार जो वॉल पर सबसे नीचे राईट साइड में एडिट आप्शन आ रहा है पर क्लिक करें

अब आपके सामने जो विंडो खुलेगी  (चित्र 2) उसमें जिस फें्रड को आप अनहाइड करना चाहते हैं उसके सामने जो क्रास का साइन आ रहा है पर क्लिक करें
अब उस फें्रड्स की अपडेट आपकी वॉल पर आना शुरू हो जायेगी

Q. ; How to unhide a friends wall(home page) post?)
Ans.; Go down to the bottom of wall, on the right side it says "edit options" there is a list of people you have blocked, uncheck them

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें