पृष्ठ

शुक्रवार, 25 मार्च 2011

अपने जीमेल अकाउंट के लिये जीमेल प्रतिनिधि नियुक्त करें बिना पासवर्ड बताए।

यदि आप कोई बिजनेस रन करते हैं या आप कहीं बाहर जा रहें हैं और चाहते हैं कि आपकी अनुपस्थिति में आॅफिस में आपका कोई कर्मचारी या घर पर कोई सदस्य महत्वपूर्ण ईमेल्स चेक कर उनका उचित रीप्लाई कर सके । और आप ये भी चाहते हैं कि उसे आपका पासवर्ड भी न बताना पड़े तो :

सबसे पहले अपने जीमेल में लॉगिन करें ।
अब आपके जीमेल में जो राइट साइड सेटिंग का आप्शन आ रहा है वहॉं पर क्लिक कर चित्र 1 के अनुसार एड अनादर एकाउंट पर क्लिक कर कर्मचारी का जीमेल आईडी भरें।
अब नेक्स्ट पर क्लिक करें
अब चित्र 2 के अनुसार आपके सामने जो सेंट ईमेल टू ग्रांड एक्सेस पर क्लिक करें
अब आपके कर्मचारी के जीमेल में लॉगिन कर इनबाक्स चेक करें एक एक्टिवेशन लिंक मेल में आया होगा उस पर क्लिक कर  ओपन होने दें।
अब अपने कर्मचारी या घर के सदस्य से उसके जीमेल को लॉगआउट करने को कहें.
अब अपने कर्मचारी या घर के सदस्य से अपने जीमेल को लॉगिन करने को कहें.
अब चित्र 3 के अनुसार कर्मचारी के जीमेल में राइट साइड में जहॉं कर्मचारी का यूजरनेम लिखा आ रहा है  उसके नीचे क्लिक करने पर आपका जीमेल यूसरनेम नेम दिखाई देगा
कर्मचारी उस पर क्लिक कर आपका मेल चेक कर सकेगा
नोट : आपका कर्मचारी या घर का सदस्य आपका मेल चेक कर सकता है, मेल सेंड कर सकता है लेकिन आपके एकाउंट का पासवर्ड सेट नही कर सकता और सेंट फोल्डर में आपको यह पता पड़ जायेगा कि यह मेल आपने भेजा है या आपके कर्मचारी ने।
Note : Signing out of any one of the accounts will sign you out of all the accounts you're currently viewing, and, of course, you can revoke access at any time.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें