पृष्ठ

शुक्रवार, 25 मार्च 2011

जीमेल में एक से अधिक फाइलों को एकसाथ कैसे अटैच करें

सबसे पहले अपने जीमेल में लॉगिन करें और जैसे आप फाइलें अटैच करते हैं वैसे ही करें बस फाइलें अटैच करते समय एक फाइल को सलेक्ट करें और उसी समय कंट्रोल की दबाकर अन्य फाइलें अटैच करें अब देखिये एक के बाद एक ये फाइलें अटैच होती जायेगीं।

नोट : यदि जीमेल में एक से अधिक फाइलें इस तरीके से अटैच करने में आपको और परेशानी आयें या फाइल्स अटैच न हो रहीं हो तो जीमेल में जो राइट साइट में सेटिंग का आॅप्शन आता है वहॉं पर क्लिक कर जो सेटिंग का पेज खुलेगा उसमें सबसे नीचे चित्रानुसार एडवांस अटैचमेंट पर टिक कर सेटिंग कर सेव करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें