पृष्ठ

मंगलवार, 15 मार्च 2011

व्यंग : यदि आप अपने बॉस से नाराज हो तो ये करें आपका गुस्सा शांत हो जायेगा

वैसे तो हम अपने कार्यस्थल पर लगभग रोज ही अपने बॉस से पीड़ित रहते हैं लेकिन कभी कभी जब हमारी वाईफ भी अपने मायके गई हो और हमें बाहर का खाना भी अच्छा न लगता हो तो और आॅफिस से जाने के बाद हमें घर पर अपने लिये खाना बनाना पड़ता हो तो ये नुस्खा अपनायें
जब आप आटा गुँथ रहें हों तो उसी समय उस गुस्से के पल को याद कर मन ही मन ये बोलिये
'एक रावण को राम ने मारा, एक रावण को मैं मारूंगा! तेरी लंका आज उजाड़ून्गा, जय जय श्री राम पुकारूँगा!
और जब रोटी पूरी बिल जाये तब उस रोटी या परांठें को अपनी एक हथेली से दूसरी हथेली पर थोपें जैसे के आप किसी को गाल पर लपाडें चाँटे मार रहें हों और फिर दुबारा ये मन ही मन बोलें 'एक रावण को राम ने मारा, एक रावण को मैं मारूंगा! तेरी लंका आज उजाड़ून्गा, जय जय श्री राम पुकारूँगा! और इसी के साथ ही गर्म तवे पर उस परांठे तो सिकने के लिये डाल दें।
बस फिर क्या परांठों का स्वाद बढ़ जायेगा यही तरीका उस समय भी अपनाएँ जब आप टमाटर, प्याज या लहसुन वगैरह के साथ कुश्ती कर रहें हों। देखियेगा सब्जी का स्वाद भी आपके लिये सेहतमंद होगा और आपनी क्रोध प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ायेगा
नोट :  बॉस लोग पढ़ रहें हों तो कृपया इस लेख में वॉस की जगह अपनी सास पढें और यदि सास पढ़ रहीं हों तो अपना दामाद पढें और यदि पत्नी पढ़ रहीं हों तो बॉस की जगह अपनी जो सबसे प्रतिद्वंती महिला हो उसका नाम पढ़ें और कृपया कर पत्नी खाना बनाने की विधि की जगह कृपया कपड़े धोना पढ़ें कपड़े बहुत ही अच्छे धुलेंगें और आपके पति महोदय आपकी तारीफ करेंगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें