पृष्ठ

सोमवार, 7 मार्च 2011

कैसे टॉस्टबार के माध्यम से अपने फोल्डर तक डायरेक्ट पहँुचे

 कभी -कभी हमे किसी साफ्टवेयर को चलाते समय या इंटरनेट पर सर्फिंग करते समय किसी एक ही फोल्डर पर बार-बार जाना होता है उसके लिये सबसे पहले हम प्रोग्राम से डेक्कटॉप पर जाते हैं या इक्सप्लोरर पर क्लिक कर माय कम्पयूटर आदि पर जाकर उस पर्टिकुलर फोल्डर को एक्सेस कर पाते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिये
सबसे पहले चित्र के अनुसार अपने टॉस्कर पर राईट क्लिक करें (टॉस्कवार का मतलब स्टार्ट से लेकर टाईम तक जो नीले कलर की जो पट्टी कम्प्यूटर में सबसे नीचे होती है)
अब न्यू टूलबार पर (चित्रानुसार) क्लिक करने पर एक बिंडो खुलेगी मान लिजिये कि हमे मॉय डाकूमेंट को बार एक्सेस करना है तो हम उसे चुनेगें या आप किसी किसी फोल्डर को चुनना चाहते है चुन सकते हैं अब ओके पर क्लिक करें अब आपके टॉस्कबार में वह फोल्डर शो करने लगेगा अब जब भी कभी आपको इस फोल्डर पर जाना हो इस टॉस्कवार में इस फोल्डर के आॅइकॉन पर क्लिक करने पर आप वह पहँुच जाऐंगे।
 मान लिजिये कभी आपको इस फोल्डर को टॉस्कवार से हटाना है तो टॉस्टवार में पहले की तरह राईट क्लिक करने पर इस फोल्डर का नाम दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने पर यह फोल्डर टॉस्कबार से गायब हो जायेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें