पृष्ठ

शुक्रवार, 4 मार्च 2011

कौन सी ट्रेन मिल सकती है?

indian train inquiry by sms
कभी कभी क्या होता कि हम अपने आप को असहाय सा मेहसूस करते हैं जैसे कि मान लिजिये आपके यहाँ से किसी परिवार के सदस्य या किसी परिचित को रात को लेट नाईट ट्रेन से अचानक यात्रा करनी पड जाये और उसे गन्तव्य स्टेशन के लिये आपके शहर के रेल्वे स्टेशन से कौन सी ट्रेन मिल सकती है पता करना हो, तो सबसे पहले आप अपने मोबाईल से 131 या 132 एवं अन्य नम्बर डायल करते है यह पता करने के लिये कि उस शहर के लिये कौन सी ट्रेन आपको अभी मिल सकती है लेकिन मै अपना अनुभव आपको बताना चाहँूगा मैने ये नम्बर्स अपने मोबाईल से डायल किये किंतु ये नम्बर्स नही लगे तब मैने 139 नं डायल किया तो वहॉं से मुझे कम्प्यूटर रिकार्डिंग सुनाई दी पूछताछ का कोई आॅप्शन सुनाई नही दिया। अब आप सोच रहे होंगे कि मैने इंटरनेट से क्यो नहीं पता किया किंतु हर किसी के पास मोबाईल पर या घर पर इंटरनेट तो होता नही। और ना ही सभी के घर के पास के एसटीडी पीसीओ देर रात तक खुले होते हैं जहॉं से 132 या अन्य नं डॉयल कर पता कर सकें
 इसलिये आज मैने रेल्वे कि वेबसाई से एक काम की जानकारी देखी है जिसे मै आपको बताना चाहता हूँ।
      इस जानकारी के अनुसार आप अपने मोबाईल से एसएमएस से ही विभिन्न तरह की जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं भले ही आपके मोबाईल पर नेट न हो, पर कम से कम कुछ बैलेस हो|
कृपया कर इस जानकारी को एक कागज पर नोट कर या प्रिंटआउट ले कर अपनी पॉकेट मे रख ले पता नही कब इसकी जरूरत महसूस हो|

(1) Trains Between Two StationsSms TRNBT <Source> <Destination> to 54959
Note : plz not use < > sign
e.g :
TRNBT AHMEDABAD PUNE to 54959
 then you get this sms
From ADI To PUNE
0673 JODHPUR YPR SPL
Dep:AHMEDABAD JN 14:55
Arr:PUNE JN 04:15
1089 JU PUNE EXPRESS


(2) Train Schedule (send the first few characters of the train name) Sms TRNSH <first few characters of the train name> to 54959
then you get this sms
2902 GUJARAT MAIL
Dep:MUMBAI CENTRAL 21:50
Arr:AHMEDABAD JN 06:25
2902 GUJARAT MAIL


(3) Ticket Availability Sms TRNAV <Train No.> <Source> <Destination><DDMM> <Class> to 54959
e.g.:
TRNAV 2902 ADI BCT 0505 SL
then you get this sms
2902 GUJARAT MAIL
AHMEDABAD JN-MUMBAI CENTRAL
05-05-2008
5- 5-2008 : WL 210/WL 84
6- 5-2008 : WL 232/WL 123

Access via WAP (Mobile Browser)
Sms TRNLINK to 54959

for more detail : http://www.indianrail.gov.in/n4nuts.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें