पृष्ठ

सोमवार, 7 मार्च 2011

फेसबुक में बिना ईमेल के लॉगिन कैसे करें या अपना फेसबुक ईमेल कैसे बनाएँ Facebook Username

यदि आपका जीमेल या याहँू का ईमेल आईडी है तो आपने यह देखा होगा कि जब यदि आप जीमेल में लॉगिन करते हैं या याहूँ में लॉगिन करते हैं तो केवल अपना यूसरनेम ही इंटर करते हैं और पासवर्ड डालकर लॉगिन करते हैं यही सुविधा अब आप फेसबुक में भी पा सकते हंै
सबसे पहले अपने फेसबुक में लॉगिन करें उसके बाद एक नई इंटरनेट की बिंडों खोलें जहॉं पर बेबसाईट का नाम लिखा जाता है वहाँ ये https://www.facebook.com/username पेस्ट करें or click on this अब सामने आपके लिये यूसरनेम के आॅप्शन दिखाई देंगें इनमें से किसी एक को सलेक्ट कर ले या लास्ट में एक मोर आप्शन दिखाई देगा वहाँ अपनी इच्छानुसार भी आप अपना यूसर नेम चुन सकते हैं यही आपका फेसबुक का ईमेल आईडी होगा जैसे मेरा bhagatbhopal@facebook.com  फेसबुक का ईमेल आईडी है
अब यदि कोई भी आपको इस नये फेसबुक के ईमेल पर मेल करता है तो आप इसे फेसबुक में जो लेफ्ट साईड में मैसेज का आप्शन दिखाई देता है वहॉं से देख सकते हैं और यही से इसी फेसबुक के ईमेल से किसी को भी मेल कर सकते हैं नीचे जो एक पिक्चर का आप्शन आता वहाँ से आप ईमेल के साथ अटैचमेंट भी भेज सकते हैं

अब जब भी अब फेसबुक में लॉगिन करें बस अपना यूसरनेम इंटर करें और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें

अधिक जानकारी के लिये ये विडियो देंखें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें