सोमवार, 14 मार्च 2011

फेस बुक में अपने किसी दोस्त से दोस्ती तोड़ना या अनफेंड करना या किसी दोस्त को अपने फेसबुक के अकाउंट में आने से रोकना (परसन को ब्लाक करना), या किसी तरह की अशोभनीय पोस्ट को छुपाना (हाइड करना) या किसी विशेष दोस्त की पोस्ट को अपनी वॉल पर छुपाना

यदि आप सोचते हैं किसी किसी विशेष व्यक्ति से दोस्ती रखना आपकी निज जानकारियों को खतरा है तो आप उसे अनफेंड कर उससे पीछा छुड़ा सकते हैं
सबसे पहले अपनी फेंड लिस्ट में जाकर (प्रोफाइल पर क्लिक कर फेंड्स पर क्लिक करें) उस दोस्त के नाम पर क्लिक करें अब आपके सामने उस दोस्त का प्रोफाइल खुलेगा अब लेफ्ट साट्स में जहॉं आपके दोस्त का फोटो लगा है उसी के सबसे नीचे साइड आपको एक अनफेंड का आॅप्शन दिखाई देगा (चित्र 1) वहाँ अनफेंड पर क्लिक कर उस दोस्त को आप अपनी फेंड लिस्ट से हटा सकते हैं और उस दोस्त को किसी प्रकार से पता भी नही पड़ेगा।
और यदि आप ये चाहते हैं कि वह दोस्त भविष्य में हमेशा आपके फेसबुक अकाउंट से दूर रहे (मतलब कि वह आपको फेसबुक में भी सर्च नही कर पाए, और कहीं दुबारा फेंड रीक्यवेस्ट न भेज दे) तो इसी तरह (चित्र 1) में जो ब्लॉक दिस परसन का आप्शन सबसे नीचे दिखाई दे रहा है पर क्लिक कर उसे अपने फेसबुक अकाउंट को सर्च करने पर भी आप नही दिखाई देंगे व अपने अकाउंट से दूर रख सकते हैं
और यदि आप किसी दोस्त से बिना अनफेंड या बिना ब्लॉक कर उस दोस्त की कुछ या पूरी पोस्ट्स को अपनी वॉल पर से हटाना चाहते हैं तो चित्र 2 देंखें, यहाँ आपको जो आप्शन्स दिखाई देंगे अपने अनुसार आप उस पोस्ट के आप्शन सेट कर सकते हैं।
कभी कभी किसी एप्स या पेज द्वारा हमारी वॉल पर प्रतिदिन कुछ पोस्ट आॅटोमेटिक पोस्ट होती रहती हैं तो उसे भी आप इसी तरह छुपा सकते हैं या उन पेजों को अनलाइक कर आने वाले पोस्ट्स को रोक सकते हैं या फिर उसे स्पैम में डाल सकते हैं
कृपया अपनी बहुमूल्य टिप्पण्यिॉं या कमेंट्स देकर लिखने के लिये प्रोत्साहित करें




लेबल: , ,

मंगलवार, 8 मार्च 2011

फेसबुक में लिस्टेड अपने सभी फ्रेंड्स के फोन नम्बर्स पता करने का मैजिक

अब आप अपने सभी फ्रेंड्स जिन्होंने अपने फेसबुक में फोन नं एड किये हुए हैं के फोन नम्बर इंस्टेंट मैजिक से पता कर सकते हैं मैने मैजिक शब्द का यूस इसलिये किया क्योकि फोन नम्बर पता करने का यह तरीका कुछ ही सेकंड में दिखाई देता है
सबसे पहले फेसबुक में लॉगिन करें अब एक नई विंडो खोलें वहाँ पर ये https://www.facebook.com/phonebook पेस्ट करें या इस पर क्लिक करें। अब कुछ ही सेंकड में आपने सामने अपने सभी फ्रेंड्स के नम्बर्स होंगे

लेबल: , ,

सोमवार, 7 मार्च 2011

फेसबुक में बिना ईमेल के लॉगिन कैसे करें या अपना फेसबुक ईमेल कैसे बनाएँ Facebook Username

यदि आपका जीमेल या याहँू का ईमेल आईडी है तो आपने यह देखा होगा कि जब यदि आप जीमेल में लॉगिन करते हैं या याहूँ में लॉगिन करते हैं तो केवल अपना यूसरनेम ही इंटर करते हैं और पासवर्ड डालकर लॉगिन करते हैं यही सुविधा अब आप फेसबुक में भी पा सकते हंै
सबसे पहले अपने फेसबुक में लॉगिन करें उसके बाद एक नई इंटरनेट की बिंडों खोलें जहॉं पर बेबसाईट का नाम लिखा जाता है वहाँ ये https://www.facebook.com/username पेस्ट करें or click on this अब सामने आपके लिये यूसरनेम के आॅप्शन दिखाई देंगें इनमें से किसी एक को सलेक्ट कर ले या लास्ट में एक मोर आप्शन दिखाई देगा वहाँ अपनी इच्छानुसार भी आप अपना यूसर नेम चुन सकते हैं यही आपका फेसबुक का ईमेल आईडी होगा जैसे मेरा bhagatbhopal@facebook.com  फेसबुक का ईमेल आईडी है
अब यदि कोई भी आपको इस नये फेसबुक के ईमेल पर मेल करता है तो आप इसे फेसबुक में जो लेफ्ट साईड में मैसेज का आप्शन दिखाई देता है वहॉं से देख सकते हैं और यही से इसी फेसबुक के ईमेल से किसी को भी मेल कर सकते हैं नीचे जो एक पिक्चर का आप्शन आता वहाँ से आप ईमेल के साथ अटैचमेंट भी भेज सकते हैं

अब जब भी अब फेसबुक में लॉगिन करें बस अपना यूसरनेम इंटर करें और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें

अधिक जानकारी के लिये ये विडियो देंखें

लेबल: , ,

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2011

फेसबुक स्टेट्स Facebook Status

यदि आप चाहते हैं कि आपके फेसबुक स्टेट्स या अपडेट सलेक्टेड फैंड्स या फेमली या आपके बिजनेस क्लाइंट ही देख सकें तो इसके लिये आप :

1. सबसे पहले फेसबुक में लॉगिन करें
2. आपके लैफ्ट साइट में Friends का जो आइकॉन है उस पर क्लिक करें
3. अब जो विंडों खुलेगी उसमें के सामने लिखा है Edit Friends उस पर क्लिक करें
4. अब स्टेप 3. की तरह Creat List पर क्लिक करें
5. अब जो क्रियेट न्यू लिस्ट विंडो खुलेगी उसमें इंटर नेम की जगह अपनी कोई भी फेंड्स लिस्ट जो भी आप बनाना चाहते हों लिखें जैसे फेमली या बिजनेस
6. अब नीचे जो आपके फैंड्स दिख रहें हैं उनमें से जिन्हें आप इस लिस्ट में रखना चाहते हैं सलेक्ट करें
7. अब क्रियेट लिस्ट पर क्लिक कर क्लिक करें
8. अब आप राइट साइट में  होम (Home )पर क्लिक करें तथा जो भी आप स्टेटस में लिखना चाहते हैं लिखे
8. अब शेयर के लैफ्ट में जो ताले नुमा साइन बना है उसके एरो पर क्लिक करें
9. अब Customize पर क्लिक कर उस लिस्ट को सलेक्ट कर शेयर करें

लेबल: , ,

फेसबुक Face Book Tricks

यदि आप अपने फेसबुक फै्रंड्स द्वारा की गई सभी पोस्ट को एक साथ देखना चाहते हैं तो फेस बुक में लॉगिन करने के बाद सर्च किजिये postpost अब इस पेज को like करने के बाद इस पेज की बेबसाईट पर क्लिक कर न्यू विंडो में खोलें अब इस बेव पेज पर कनेक्ट फेसबुक पर क्लिक करने पर आपके सभी फैं्रड्स की पोस्ट एक वेबसाईट की तरह दिखाई देगी

लेबल: ,