सोमवार, 30 जून 2025

खुद ही घर पर पढ़ लो भाई

 मेडिकल की इंजीनियरिंग की आर्ट की वकालत की किताबें ढेर सारे पैसे देकर कॉलेज में पढ़ना है लेकिन अपने ही धर्म की भागवत कथा सुनने के लिए दूसरों के पंडाल में जाते हैं भागवत कथा किताब में मौजूद है खुद क्यों नहीं पढ़ते हो अब किसी दूसरे जाति के व्यक्ति ने आपको कथा सुना दी तो उस पर भी घमासान मचा हुआ है. और दूसरे धर्म में देखिए  किसी से अपने धर्म की पुस्तक सुनते नहीं जाते खुद ही नियमित तौर पर अपने घर में पढ़ते हैं.

रविवार, 22 जून 2025

क्या आप जिंदगी मे परेशान हैं

 यदि आप अपनी जिंदगी से निराश हैं आप डिप्रेशन में हैं और आप यह सोच रहे हैं कि आपने अभी लाइफ में कुछ  नहीं किया. घर नहीं बना पाए, बच्चों के लिए कुछ नहीं कर पाया, अमीर नहीं बन पाए और जिंदगी बेकार जा रही है तो आप एक बार इजरायल के वीडियो देखें जहां जंग चल रही है अमीर से अमीर भी एक गद्दे के सहारे अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन में अपनी जान बचाकर बैठा हुआ है घर जाए भाड़ में उसे अपनी जान बचाना है मिसाइल से.

मंगलवार, 17 जून 2025

हमारे देश की सरकार को सुझाव

वर्तमान परिदृश्य में जो घटनाएं सामने आ रही हैं एवं न्यायपालिका में जो केसेस के ढेर लग रहे हैं जिसमे कि तलाक शामिल है उन सबको ध्यान मे रखते हुए मैं यहां सरकार को कुछ सुझाव देना चाहता हूं यदि इन कानून में कुछ चेंज हो जाए तो हमारे देश में कुछ सुधर जाए

 पहले तो यह है कि गुजारे भत्ते के लिए पत्नी तभी हकदार होगी जब कम से कम उसने 15 साल पति के साथ गुजार बसर की हो जिसमें की सल के कम से कम 200 दिन शामिल हो एवं पति को बीच में दो तीन सल के लिए छोड़कर मायके में ना रही हो. आजकल हर कोई महिला या लड़की अपने प्रेमी पर रेप केस डाल देती है और उसकी जिंदगी सलाखों के पीछे निकल रही है सालों तक केस चलते हैं और कभी-कभी तो 10 सालों बाद व्यक्ति निर्दोष साबित होता है या लड़की अपने बयान से पलट जाती है मेरा देश की न्यायपालिका से हाथ जोड़कर निवेदन है कि महिला या प्रेमिका यदि अपने प्रेमी के साथ होशो हवास में होटल में जाकर या किसी पिकनिक स्पॉट में जाकर या अपने घर में या उसके घर में सहमति से सेक्स कर रही है तो उस रेप केस की श्रेणी में ना डालकर आपसी विवाद की श्रेणी में डालना चाहिए क्योंकि वह उससे सेक्स करने के बाद शादी का प्रेशर डालती है.

 दूसरा यह जो पर्यटन होटलस है एवं जो नॉर्मल शहरों में होटल है वहां पर यह कानून लागू कर दिया जाए कि यदि व्यक्ति पत्नी या पति के साथ होटल में चेक इन कर रहा है तो चेक आउट के समय दोनों का होना अनिवार्य है अन्यथा होटल मैनेजमेंट पुलिस को सूचित करेगा यदि किसी कारणवश पति या पत्नी को अकेले चेकिंग करना हो तो उन्हें संबंधित थाने में सूचित करना होगा इससे जो मर्डर मिस्ट्री और हनीमून मिस्ट्री हो रही है उसने कमी आएगी. 

 तीसरा यह के माता-पिता  लड़के के हो या लड़की के दोनों के माता-पिता को शादी के समय यह शपथ पत्र देना होगा कि वह अपने बच्चों की शादी उन पर प्रेशर डालकर नहीं करवा रहे हैं मतलब लड़की या लड़के के मर्जी के खिलाफ. जैसा कि अभी सोनम रघुवंशी के केस में सामने आया जिसने अपने पति को हिल स्टेशन पर ले जाकर शिलांग में मारा. यदि कोई क्रिमिनल केस होता है जिसमें पति या पत्नी एक दूसरे को मारते हैं और उसमें यह सिद्ध होता है की माता-पिता ने प्रेशर डालकर शादी करवाई तो उनको भी आरोपी बनाया जा सकता है.

 चौथ वाहन से संबंधित है यदि कोई व्यक्ति बाइक कार या छोटा कमर्शियल वाहन खरीद रहा है तो उसे शहर में पूल बनाकर या किसी दूसरे तरीके से इंश्योरेंस के अमाउंट में कमी लाकर लाइफटाइम इंश्योरेंस का पैसा लिया जाना चाहिए ताकि जो एक्सीडेंट के केस चल रहे हैं उन्हें कमी आए और जो ऑटो रिक्शा शहरी इलाकों में और छोटे शहरों में चल रहे हैं उनके लिए परमिट के अनिवार्यता खत्म कर दी जाए और इसी तरह छोटे कमर्शियल वाहनों का फिटनेस सर्विस सेंटर हवाले कर दिया जाए जिसमे की ब्रेक और प्रदूषण के आधार पर ही फिटनेस दिया जाए क्योंकि आरटीओ में वाहन फिटनेस के लिए वहां के अधिकारी चक्कर लगवाकर परेशान कर देते हैं. और लोग दलालों के भरोसे रहते हैं और जो ऑटोमेटिक फिटनेस मशीन लगी है वहां फिटनेस नहीं हो पता लोग दूसरी जगह फिटनेस कराने जाते हैं जैसा कि भोपाल जिले में हो रहा है चीजों को टिपिकल कर दिया गया है ना कि उन्हें प्रैक्टिकल और सबसे बड़ा सुझाव में हमारे देश की सरकार को देना चाहता हूं की ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कराने की जरूरत क्यों पड़ रही है आदमी गाड़ी चलाते-चलाते उसको भूलता नहीं है आदमी गाड़ी चला चला कर और उसमें एक्सपर्ट होता है तो ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कराने की जरूरत क्या है.

 अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 50 साल के रिकॉर्ड के अनिवार्यता लागू की गई है मध्य प्रदेश में जिसमे की लोगों के पैसा समय बहुत खर्च होता है और पता नहीं कितने लोगों के सिग्नेचर करवाने पड़ते हैं तब जाकर जाति प्रमाण पत्र बनता है तो मेरा भारत सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन है कि आधार कार्ड के आधार पर ही स्कूलों में छात्रवृत्ति प्रदान की जाए. 

 एक अन्य सुझाव है जो कि साइबर ठगी और जो आए दिन समाचार की भरमार रहती है कि ऑनलाइन ठगी हो गई तो हमारे देश के वित्त मंत्री या प्रधानमंत्री जी से निवेदन है कि यूपीआई ट्रांजैक्शन या ऑनलाइन पेमेंट में यह लिमिट कर देनी चाहिए की एक महीने में केवल आदमी एक लाख या मात्र ₹50000 ही ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकता है यदि उसे बड़ा अमाउंट किसी को पेमेंट करना है तो उसे चेक से पेमेंट करना होगा इस तरह से साइबर ठगी या डिजिटल अरेस्ट वाली घटनाएं कम हो सकती हैं और यदि यह कानून कुछ सालों के लिए ही लागू कर दिया जाए तो साइबर ठगों के हौसले ठंडे पड़ जाएंगे. 

 मैंने किसी तरह की कोई कानूनी पढ़ाई नहीं की है लेकिन मैं अपने आम आदमी की तरह सरकार को सुझाव दे रहा हूं.  

रविवार, 15 जून 2025

सोशल मीडिया पर 18 साल की आयु का कोई मतलब नहीं है

 फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज बन रही है और वह हिट भी जा रही है. उसमे सेंसर बोर्ड का कोई काम ही नहीं बचा उसी को देख-देख कर लोग क्राइम कर रहे हैं और सास दामाद और बहू और ससुर वाले हवस सीन सोशल मीडिया पर स्लिप के तौर पर वायरल रहते हैं. इन वेब सीरीज में भाभी और बहू का रोल निभाने वाली महिलाएं भी हवस के सीन पूरी शिद्दत से निभाती है. इंस्टाग्राम पर कुछ महिलाओं ने तो जो पोर्न स्टार देसी महिलाएं उनके इंटरव्यू चालू कर दिए वह उनसे बहुत बारीक क्वेश्चन पूछती हैं क्या आपको कैसे मजा आता है वह पूरा डिटेल बताती है

शुक्रवार, 6 जून 2025

पुराना डर्रा चेंज करने की जरूरत है

 हमारे देश में एजुकेशन सिस्टम में बहुत बड़े चेंज की जरुरत है सबसे बड़ा चेंज तो यह होना चाहिए की  यदि आप प्रार्थना पूरे महीने करवा रहे हैं तो अगले महीने आप पूरे महीने बच्चों से ध्यान करवाए और कुछ मंत्रो का जाप. यदि मन्त्रों का जाप में धर्म बीच में आता है तो केवल ध्यान करवाए. 1 महीने बच्चों से प्रोजेक्ट बनवाए दूसरे महीने टीचरों को प्रोजेक्ट बनाने को दें और बच्चों से उसका आकलन करवाए हमेशा बच्चों का ही खर्च क्यों करवाया जाता है. हर साल स्कूलों में बोर्ड लगाए जाएं कि उन्हें दान में कितना पैसा मिला है और बच्चों के अभिभावकों से कितना पैसा कमाया है इसका ऑडिट गवर्नमेंट को करना चाहिए.

मंगलवार, 3 जून 2025

पिता कभी अहसान नहीं जताता

 यह मेरा पर्सनल अनुभव भी है और मैं यह फील्ड में देखता भी रहता हूं और जो नाटक नौटंकी चलती रहती है उसमें भी देखता रहता हूं के पिता कभी भी यह नहीं बोलता अपने बच्चों को कि मैंने तुम्हारे लिए यह किया लेकिन मां बार-बार बच्चों को बोल-बोल के बताती है कि मैं तुम्हारे लिए यह किया और सब जगह डीडोरा पीटती है. यह सभी मां के बारे में नहीं बोल रहा हूं मैं. लेकिन अधिकतर यह मैंने देखा है. मेरी स्वयं की मां पूरे रिश्तेदारों में ढिंढोरा पीटती थी कि वह अपने बच्चों के लिए क्या कर रही है. और जब हम बड़े हुए हैं तब हमसे भी बोलती थी हमने तुम्हारे लिए यह किया हमने तुम्हारे लिए वह किया.

सोमवार, 2 जून 2025

वुल्फ मेसिंग

कभी-कभी हमें कुछ ऐसी चीज और ऐसी बातें पता पड़ती हैं लगता है कि हमारी पढ़ाई सब बेकार है कुछ हमको पढ़ाया ही नहीं गया है.  मैं ऐसी बहुत सारी स्टोरी जो की सत्य हैं नेट पर पढ़ता हूं जैसे कि आज मैंने पढ़ा नहीं लेकिन मुझे  गुरूजी के प्रवचन द्वारा पता पड़ा स्टालिन और मेशिन के बारे में. रूस मे मेशिन बहुत बड़ा रहस्यमय आदमी था. हिटलर ने जिस पर सबसे ज्यादा इनाम घोषित करके रखा हुआ था उसका सर काट कर लाने पर. कहानी बहुत लंबी है जब तक आप पढ़ेंगे नहीं पता नहीं पड़ेगा. दुनिया का कठिन उस समय जो सुरक्षा कवच था स्टालिन के पास था. लेकिन पूरे सैनिकों को और उसकी पूरी आर्मी को धोखा देकर मेशिन उसके रूम में रात को पहुंच गया था

रविवार, 1 जून 2025

भोपाल में प्रॉपर्टी में निवेश

 भोपाल में बहुत से लोगों ने प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट कर दिया है. किराये लिए और रेसेलिंग के लिए ग्रहकों के लिए तरस रहे हैं जरा सा 3 बीएचके फ्लैट लोगों ने खरीद कर रखा हुआ 48 लाख का और डुप्लेक्स खरीद के रखे हैं 55  60  70 लाख के वहां जाने में यही आदमी थक जता है और दोबरा जाने की हिम्मत नहीं कर पाता. लोग पछता रहे हैं इन्वेस्टमेंट करके. और जो ब्रोकर हैं वे दोनों साइड से पैसा कमाते हैं. कुछ लोगों ने नीचे घर बनाने की जगह लंबी-लंबे दुकान बना दिए हैं और वह सालों से खाली पड़ी है

विश्व तम्बाकू दिवस

 कम से कम एक दिन तमबाकू दिवस पर  भारत में तमबाकू की फैक्ट्रीया एक दिन के लिए बंद होना चाहीये और पान की और सिगरेट की एजेंसीइया और डिटेल दुकानएं और उस दिन जो भी सिगरेट  पीता हुआ सर्वजैनिक स्थानों पर पाया जाए उस पर भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए नहीं तो विश्व तम्बाकू दिवस केवल न्यूजपेपर में ही रहेगा