सोमवार, 2 जून 2025

वुल्फ मेसिंग

कभी-कभी हमें कुछ ऐसी चीज और ऐसी बातें पता पड़ती हैं लगता है कि हमारी पढ़ाई सब बेकार है कुछ हमको पढ़ाया ही नहीं गया है.  मैं ऐसी बहुत सारी स्टोरी जो की सत्य हैं नेट पर पढ़ता हूं जैसे कि आज मैंने पढ़ा नहीं लेकिन मुझे  गुरूजी के प्रवचन द्वारा पता पड़ा स्टालिन और मेशिन के बारे में. रूस मे मेशिन बहुत बड़ा रहस्यमय आदमी था. हिटलर ने जिस पर सबसे ज्यादा इनाम घोषित करके रखा हुआ था उसका सर काट कर लाने पर. कहानी बहुत लंबी है जब तक आप पढ़ेंगे नहीं पता नहीं पड़ेगा. दुनिया का कठिन उस समय जो सुरक्षा कवच था स्टालिन के पास था. लेकिन पूरे सैनिकों को और उसकी पूरी आर्मी को धोखा देकर मेशिन उसके रूम में रात को पहुंच गया था

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ