बुधवार, 21 मई 2025

मौत का सामान

 राजा महाराजा जो थे पुराने जमाने में अपने महल को सोने चांदी से गड़ते करते थे और आजकल के जो राजा महाराजा टाइप के लोग हैं नया मकान बनाते हैं वह पूरा घर में लकड़ी का फर्नीचर बना डालते हैं लगभग कुछ नहीं तो 10 लाख रुपए का तो फर्नीचर बना डालते हैं. जब शॉर्टसर्किट से आग लगती है तो वहीं उनकी अग्नि समाधि लग जाती है. कुछ लोग तो घर को ऐसा पैक करते हैं जैसे हवा धोखे से भी अंदर ना घुस जाए और जब आग लगती है तो घुट घुट के मारते हैं उसे धुएँ में. लिखने को बहुत कुछ है क्योंकि मैं दिन भर फील्ड में रहता हूं वह लोगों के घरों को देखता रहता हूं

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ