पृष्ठ

शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025

विचारों की विकृति

जैसा कि मैं वीडियो देखता रहता हूं और मुझे ज्ञात हुआ है की बंगाली लैंग्वेज में सबसे खतरनाक सब्जेक्टों पर फिल्म बन रही है मतलब आदमी की बुद्धि कहां जाकर विकृत हो जाती है और वह सब्जेक्ट है सेक्स. जब उन फिल्मों के में हिंदी में रिव्यू देखता हूं तो मुझे लगता है ऐसा तो आदमी सोच भी नहीं सकता. बाकी वह फिल्में मिलती हिंदी में कहीं पर भी नहीं है. कुछ महिलाएं एवं बच्चे तो घर से पुरुषों के निकलने के बाद दिनभर ott पर वेब सीरीज देख देख कर अपना दिमाग का दही और शातिर दिमाग़ होते जा रहे हैं. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें