जैसा कि मैं वीडियो देखता रहता हूं और मुझे ज्ञात हुआ है की बंगाली लैंग्वेज में सबसे खतरनाक सब्जेक्टों पर फिल्म बन रही है मतलब आदमी की बुद्धि कहां जाकर विकृत हो जाती है और वह सब्जेक्ट है सेक्स. जब उन फिल्मों के में हिंदी में रिव्यू देखता हूं तो मुझे लगता है ऐसा तो आदमी सोच भी नहीं सकता. बाकी वह फिल्में मिलती हिंदी में कहीं पर भी नहीं है. कुछ महिलाएं एवं बच्चे तो घर से पुरुषों के निकलने के बाद दिनभर ott पर वेब सीरीज देख देख कर अपना दिमाग का दही और शातिर दिमाग़ होते जा रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें