how To change your name your Aadhaar card,
मेरे बेटे के नाम के बीच में मेरा नाम आ रहा था जिस पर हमने ध्यान नहीं दिया लेकिन जब 8th क्लास के एग्जाम थे तो टीचर में ध्यान दिलाया कि आपके बच्चे का नाम गलत है फिर हम लोग आधार केंद्र में गए वहां उन्होंने बताया कि आप मूल निवासी प्रमाण पत्र लेकर आइए. हमने मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाया जो की आधार कार्ड से ही बनता है और समग्र आईडी से उसमें भी नाम गलत हो गया. हम समग्र आईडी के लिए nagar निगम ऑफिस गए जिसमें की नाम सही करवाना था. लेकिन उन्होंने मना कर दिया क्योंकि सामग्र की केवाईसी आधार कार्ड से थी. फिर मैंने नेट पर 27 तरह के डॉक्यूमेंट का पता किया जिससे कि आधार कार्ड में नाम चेंज हो सकता है मेरे बच्चे का बैंक में अकाउंट है जिसमें कि मेरे बच्चे का सही नाम लिखा हुआ है. फिर मैं आधार सेंटर गया वहां मैनेजर से मिला होना बताया कि आप बैंक का वेरीफिकेशन फॉर्म लेकर बैंक मैनेजर से फोटो चिपके seal साइन करवा कर लाइए और अपनी पासबुक पर सिग्नेचर लगवा कर लाइए आपका बच्चे का नाम चेंज हो जाएगा. मैंने भी ऐसा ही किया और मात्र 5 दिन में नाम चेंज हो गया अब आप सोच रहे होंगे कि जन्म प्रमाण प्रमाण पत्र से नाम चेंज क्यों नहीं करवाया जन्म प्रमाण पत्र डिजिटल करवाने के लिए नगर निगम के चक्कर काटे नगर निगम वालों ने बोला कि आधार कार्ड लाना पड़ेगा मतलब घूम फिर के बात एक की जगह आ रही थी. आधार कार्ड पर क्योंकि मेरे बच्चे का ना तो वोटर आईडी कार्ड बना है क्योंकि अभी-अभी वह 18 साल का हुआ है पैन कार्ड से भी हो सकता था लेकिन पैन कार्ड भी नहीं बना किसी ऑनलाइन तरीके के चक्कर में ना पड़े आधार केंद्र में जाएं और उन लोगों से समझे कि कैसे नाम चेंज हो सकता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें