पृष्ठ

रविवार, 13 अप्रैल 2025

सब ज्ञान पीछे छूट चुका है

 धूर्तता और मूर्खता और मुख दर्शक यह सब चीज सरकार में साल में एक बार देखने को मिलती हैं जब गरीब से गरीब आदमी अपने बच्चों का कोर्स और यूनिफॉर्म खरीद लेता है उसके बाद गवर्नमेंट जांच एजेंसियां बनाती है. और सबको मालूम है बुक माफिया कौन है लेकिन उनको मालूम है चंदा भी पार्टी में वही देता है. और सरकार में एक से एक पढ़े-लिखे लोग बैठे हुए हैं लेकिन उनको कुछ करना नहीं है अपनी आत्मा को उन्होंने जमीन से 10 फीट नीचे गाड़ दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें