गुरुवार, 29 मई 2025

वीरता वाली पढ़ाई

 हमें स्कूलों में शुरू से लेकर अभी तक पढ़ाया जा रहा है या था और उपदेश दिया जा रहा है कि दीया बनके रहो दूसरों को रोशनी दिखाओ. तूफानों में डटे रहो भले यह विज्ञान को नकारता हो. भैया यह भी तो पढा सकते थे कि मसाल बनकर जियो जो तुम्हारी झोपड़ी में आग लगाए तुम भी उस मसाल से उसकी झोपड़ी में आग लगा दो. कोई तूफान बन कर आए तो मसाल बुझाना पाए. कोई एक गाल पर मारे तो दूसरा गाल आगे कर दो अरे यह भी पढा सकते थे की गाल भले ही आगे कर दो लेकिन उसकी पीछे से अंगुली कर दो.

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ