बुधवार, 24 जनवरी 2024

सेंसर बोर्ड भगवान के नाम पर जाग जाओ

 हमारी सरकार ने यदि वेब सीरीज पर रोक नहीं लगाई तो आज से 10 15 साल बाद दामाद सास से शादी कर लेगा बहु ससुर से शादी कर लेगी और पता नहीं क्या-क्या हो जाएगा कुछ भी बना बनाकर परोसा जा रहा है छोटे-छोटे बच्चे मोबाइल पर देख रहे हैं। बहु दिन भर घर पर अकेली रहती है और ससुर भी दिन मे घर पर अकेला रहता है। उसके आगे की कहानी वेब सीरीज में नमक मिर्च लगाकर दिखाई जा रही है

शुक्रवार, 19 जनवरी 2024

पत्थर की लकीर

 लोग कहते हैं मैंने जो बोला है वह पत्थर की लकीर उसे कोई चेंज नहीं कर सकता आइए हम समझते हैं पत्थर की लकीर का मतलब होता क्या है ।

पत्थर की लकीर का मतलब होता है आपने फोर्सफुली और औजारों से हिंसा करके किसी चीज को अपने हिसाब से बना दिया है मतलब मान लीजिए अपने लोहे की छेनी से किसी पत्थर पर लकीर खींच दी तो उस बेचारे पत्थर को  मजबूरी है क्योंकि भगवान ने उसे ऐसा ही बनाया है कि जिस रूप में उसे तराशा जाएगा उस रूप को वहां बताएगा क्योंकि पत्थर का अपना कोई पावर नहीं होता वहां केवल पावरफुल लोगों के हाथों में ही अपना पावर दिखा सकता है । लेकिन वही लाइन आप छेनी हथौड़ी से  पानी पर बनाकर दिखाएं वह  सेकंड में ही मिट जाएगी यहां पर अपना पावर दिखाएं आप फिर हम मानेंगे के आपका बोला हुआ कोई चेंज नहीं कर सकता पानी में अपना खुद का पावर होता है वहां आपको और आपके छेनी हथौड़ी को और आप जहां खड़े हैं और जमीन को भी बहा सकता है इसलिए कुछ लोग यह कहते हैं कि मेरा बोला हुआ पत्थर की लकीर है वह वहीं तक असरदार होता है जहां लोग आपसे कमजोर होते हैं और आपकी बात मानना उनकी मजबूरी होती है और उनके पास संसाधन नहीं होते की वे आपसे लड़ सके और  आपसे बचकर अपना जीवन निर्वाह कर सके । मैं इस मुद्दे पर ज्यादा लिखना चाहता था लेकिन आजकल लोगो के पास समय नहीं है इतना ही पढ़ लिया बहुत पढ़ लिया। धन्यवाद

Honda कंपनी के लिए सुझाव

 #hondaactiva 

होंडा एक्टिवा वालों को दो वर्जन निकालने चाहिए एक्टिवा के । एक जेंट्स और एक लेडिस। कुछ जेंट्स लोग पालकी मार के एक्टिवा और एक हाथ से फोन पर बात करते हुए चलते हैं उसमें एक्सीडेंट की संभावना ज्यादा रहती है उनका ब्रेक पैर साइड कर देना चाहिए जैसे पुराने स्कूटर में आता था ताकि अलर्ट होकर स्कूटर चलाएं

मंगलवार, 9 जनवरी 2024

भविष्य को ध्यान में रखकर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करें

 मम्मीयां जरा कम कमर मटकाओ और कम दिखाओ कल को यही बच्चे आपके बड़े होंगे और उनके दोस्त आपके वीडियो देखकर कामुक हो कर कॉमेंट करेंगे और आपके बच्चे का मजाक बनाएंगे तो जो विदेशों  में हो रहा है बच्चे अपनी मम्मी की वीडियो की वजह से सुसाइड कर रहे हैं वह ट्रेंड अपने इंडिया में चालू ना हो जाए।  

एक यूट्यूब पर मैंने बहुत बड़ा डिटेल वीडियो देखा इस बारे में तब इतना सा लिखा है

भविष्य को ध्यान में रखकर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करें

गुरुवार, 4 जनवरी 2024

रात को जन्मदिन की शुभकामनाएं क्यों नहीं देना चाहिए

 रात को जन्मदिन की शुभकामनाएं न देने के पीछे मुख्य रूप से दो कारण हैं:


धार्मिक/आध्यात्मिक कारण


निशीथ काल: रात 12 बजे से 3 बजे तक का समय निशीथ काल माना जाता है। हिंदू धर्म में इसे प्रेत काल या पिशाच काल भी कहा जाता है। इस समय नकारात्मक ऊर्जा का प्रचलन होता है। माना जाता है कि इस समय शुभ कार्य करने से लाभ नहीं मिलता, बल्कि नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

सूर्योदय का महत्व : हिंदू धर्म में सूर्योदय को दिन की शुरुआत माना जाता है। जन्मदिन का समय सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक होता है। रात को जन्मदिन मनाने का अर्थ होता है कि आप उस दिन का आधा हिस्सा खो चुके हैं।


वैज्ञानिक कारण :


नींद का चक्र : रात 12 बजे से 3 बजे तक का समय गहरी नींद का होता है। इस समय बधाई देने से व्यक्ति की नींद भंग हो सकती है और उसका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।

मानसिक स्वास्थ्य : रात में अंधेरे और शांत वातावरण में नकारात्मक विचारों का प्रवाह बढ़ सकता है। जन्मदिन का समय खुशी और उत्सव का होता है। रात को जन्मदिन मनाने से व्यक्ति का उत्साह कम हो सकता है और वह उदास या चिंतित महसूस कर सकता है।


यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये केवल कुछ मान्यताएं और विचार हैं। रात को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना या न देना पूरी तरह से व्यक्तिगत निर्णय है। यदि आप इन मान्यताओं को मानते हैं तो आपको रात को जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं देनी चाहिए। यदि आप इन मान्यताओं को नहीं मानते हैं तो आप अपनी इच्छानुसार रात को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।