लोग कहते हैं मैंने जो बोला है वह पत्थर की लकीर उसे कोई चेंज नहीं कर सकता आइए हम समझते हैं पत्थर की लकीर का मतलब होता क्या है ।
पत्थर की लकीर का मतलब होता है आपने फोर्सफुली और औजारों से हिंसा करके किसी चीज को अपने हिसाब से बना दिया है मतलब मान लीजिए अपने लोहे की छेनी से किसी पत्थर पर लकीर खींच दी तो उस बेचारे पत्थर को मजबूरी है क्योंकि भगवान ने उसे ऐसा ही बनाया है कि जिस रूप में उसे तराशा जाएगा उस रूप को वहां बताएगा क्योंकि पत्थर का अपना कोई पावर नहीं होता वहां केवल पावरफुल लोगों के हाथों में ही अपना पावर दिखा सकता है । लेकिन वही लाइन आप छेनी हथौड़ी से पानी पर बनाकर दिखाएं वह सेकंड में ही मिट जाएगी यहां पर अपना पावर दिखाएं आप फिर हम मानेंगे के आपका बोला हुआ कोई चेंज नहीं कर सकता पानी में अपना खुद का पावर होता है वहां आपको और आपके छेनी हथौड़ी को और आप जहां खड़े हैं और जमीन को भी बहा सकता है इसलिए कुछ लोग यह कहते हैं कि मेरा बोला हुआ पत्थर की लकीर है वह वहीं तक असरदार होता है जहां लोग आपसे कमजोर होते हैं और आपकी बात मानना उनकी मजबूरी होती है और उनके पास संसाधन नहीं होते की वे आपसे लड़ सके और आपसे बचकर अपना जीवन निर्वाह कर सके । मैं इस मुद्दे पर ज्यादा लिखना चाहता था लेकिन आजकल लोगो के पास समय नहीं है इतना ही पढ़ लिया बहुत पढ़ लिया। धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें