कार कंपनियां हेतु सुझाव
कार कंपनियां हेतु एक बहुमूल्य सुझाव जिससे कि उनके कस्टमर परेशान नहीं होंगे सुझाव बहुत छोटा सा है कि सालों से cars में केवल एक ही बैटरी लगती हुई आई है यदि कार में जहां बैटरी लगती है वहां एक और रिसरर्व बैटरी लगा दी जाए तो भारी बारिश में और सूनी सड़कों में अगर बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तो लोग फैमिली के साथ और अकेले मे परेशान नहीं होंगे. आदमी लाखो रुपए की कार लेकर चलता है लेकिन एक 3500 की बैटरी के पीछे परेशान हो जाता है. Car वही छोड़ने पड़ती है या बैटरी कहीं से जुगाड़नी पड़ती है. यदि बैटरी के बाजू में एक जगह बनाकर वहीं दूसरी बेटरी लगा दी जाए तो लोगों का बहुत ज्यादा टाइम बचेगा.