मंगलवार, 27 अगस्त 2024

जुगनू

 बचपन में हम नानी और दादी के घर पर गांव में हर जगह जुगनू देखते थे लेकिन आज की डेट में हमारे पूरे शहर में रोड पर गायों का झुंड बैठा हुआ है हाईवे पर गाय मरी पड़ी है कुछ रोड़ों को देखो ऐसा लगता है कि गोबर से बनाया गया है लेकिन फिर भी जुगनू आखिर जुगनू गए कहां ।

सोमवार, 26 अगस्त 2024

नेतागिरी को धर्म से दूर रखें

 हमारे हिंदू धर्म में जितने भी बड़े-बड़े आचार्य लोग हैं सब को मिलकर एक कानून बना देना चाहिए कि हिंदू धर्म के किसी भी त्यौहार में नेतागिरी नहीं होगी कोई भी नेता धार्मिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा यहां तक की बाबा लोग भी अपने कार्यक्रम में आश्रम में नेताओं को जनता के बीच में इनवाइट नहीं करेंगे फिर देखिए आप कैसे हमारे देश में नेता अपने काम के जरिए जनता में जाएंगे ना की धार्मिक इमोशनल के थ्रू। अभी तुरंत कानून लागू करने की जरूरत है कि धार्मिक कार्यक्रम में डीजे बजाने पर उस डीजे को जप्त कर लिया जाए धार्मिक त्योहारों को मजाक बना कर रखा हुआ है बुजुर्ग और बच्चे शामिल होने से डरते हैं क्योंकि उनके कान की बैंड बज जाती है। बोगस फिल्मी गानों और कबालियो को भजन में कन्वर्ट नहीं किया जाए आदमी की इमेजिनेशन वही होती है जो हिंदी फिल्मी गाने में होती है ना कि उसमें भगवान के प्रति श्रद्धा पैदा होती है किसी भी भजन में कोई भी गायक भगवान को तू कह कर संबोधित ना करें जैसा कि आजकल भजनों में हो रहा है। भगवानों पर जो कार्टून फिल्में बन रही है तुरंत बंद किया जाए हिंदू धर्म पर कोई भी सीरियल या फिल्म बने उसे हिंदू धर्म की सर्वोच्च संस्था से प्रमाण पत्र लिया जाना चाहिए कि उसमें कोई आपत्तिजनक चीज नहीं है तभी हम अपने हिंदू धर्म की प्राचीनता और सैद्धांतिकता का बचाव कर सकते हैं। हिंदू मंदिरों के आसपास जो लोग अमीर बनने की चाह में दूसरे धर्म का चोंगा हटाकर हिंदू धर्म का भगवा पहनकर भीख मांग रहे हैं उनके आधार कार्ड चेक होने चाहिए। आजकल मंदिरों में पंडितों और छोटे भैया नेताओं की और वहां के विधायक की फोटो वाले फ्लेक्स लगे होते हैं इस तरह का कानून होना चाहिए कि हिंदू मंदिरों में भगवान के कार्यक्रम के अलावा किसी भी तरह का कोई पब्लिसिटी नहीं होगी यहां तक की पर्चे में भगवान की फोटो के अलावा किसी दूसरे की फोटो नहीं होगी। किसी भी तरह की पूजन सामग्री पर भगवान की फोटो नहीं लगाई जाए संबंधित व्यापारी का कंपनी का लाइसेंस निरस्त किया जाए या उसके प्रोडक्ट पर परमानेंट बैन लगाया जाए।

मंगलवार, 20 अगस्त 2024

मुहूर्त का महत्व

 जब पत्नी के साथ विवाह बंधन में बंधना होता है तो बड़े-बड़े पंडितों को बड़ी-बड़ी दक्षिणा देकर मुहूर्त निकलवाते हो बिना मुहूर्त के शादी नहीं करते  हो । महीनो तक वेट करते हो तो फिर रक्षा सूत्र मतलब रक्षाबंधन पर राखी बंधवाने के लिए हर कोई सा समय क्यों चुनते हो जब पेपर में छपा हुआ है मुहूर्त यह है तो इस मुहूर्त में बंधबाओ एक बात को आप मानते हो दूसरी जगह को अज्ञान दिखाते हो तो कहीं ना कहीं परिणाम गलत ही आता है।

मंगलवार, 13 अगस्त 2024

श्री कृष्ण ने अभिमन्यु को चक्रव्यूह तोड़ना क्यों नहीं सिखाया

 मैं लगभग रोज महाभारत देखता हूं। मेरे मन में प्रश्न उठता है के भगवान ने अभिमन्यु को विद्या सिखाई क्योंकि भगवान उसके गुरु थे तो उन्होंने चक्रव्यू तोड़ने का आधा ज्ञान और क्यों नहीं दिया। आज मुझे पता पड़ा कि सभी देवताओं के अंश महाभारत में मौजूद थे इंद्र का अंश अर्जुन, सूर्य के कर्ण  और अंजलि पुत्रों के नकुल सहदेव, धर्म के युधिष्ठिर और पवन देव के भीम। केवल चंद्रमा अपना अंश नहीं देना चाहते थे क्योंकि उनका पुत्र बहुत सुंदर था और वह उनसे बहुत प्यार करते थे तब उन्होंने भगवान के कहने पर कम समय के लिए अपना पुत्र महाभारत में भेजा हुआ था वो था अभिमन्यु। भगवान की भी विवशता थी क्योंकि उन्हें अभिमन्यु को वापस चंद्रमा के पास भेजना था।