रविवार, 28 जुलाई 2024

जहर को गटक कर गांठ मत बनाओ

 कुछ लोग रिजर्व नेचर होते हैं और जो वह अंदर होते हैं उसके ऊपर एक चोला ओढ़कर बाहर को कुछ ओर दिखाते हैं जैसे किसी ऊपर गुस्सा आ रहा है लेकिन वह इतने मेनर से उसको प्यार से बात करते हैं ताकि उसे पता ना पढ़े की उसके प्रति उनके अंदर जहर भरा हुआ और यही जहर धीरे-धीरे उनके अंदर बीमारी बनता है जाता है यदि आपके अंदर गुस्सा है तो कहीं ना कहीं निकालिए भले ही कोई शौक पूरा करने के लिए या किसी उसके गलती पर चिल्ला करके निकालिए जिसमे एनर्जी बेस्ट होती हो अन्यथा वह अंदर एक बीमारी बन जाती है।

गुरुवार, 25 जुलाई 2024

नागरिकों के लिए सच्चे मन से नीतियां बनाई जाए

 नंबर एक का खाता जब लोगों की आय खाने लगता है उनका जीना मुश्किल कर देता है तो लोग नंबर 2का खाता रखने लगते हैं टैक्स टोल टैक्स खाने से लेकर धोने तक पर टैक्स। गवर्नमेंट को हर आधार कार्ड धारक को टर्म इंश्योरेंस लाइफटाइम कम से कम 10 लाख का फ्री देना चाहिए और तो और गाड़ी खरीदने समय पूरे सिटी एरिया का ग्रुप इंश्योरेंस कर देना चाहिए ताकि आदमी को दोबारा इंश्योरेंस करवाने की जरूरत ना पड़े। जिन सरकारी स्कूलों के टीचरों का परफॉर्मेंस बच्चों के रिजल्ट में ना दिखे उनकी नौकरियां खत्म करो तभी सरकारी स्कूल की पढ़ाई सुधरेंगी। और अच्छा पढ़ाने वाले सरकारी टीचरों को उत्सवर्धन होगा।  आधार कार्ड को ही आयुष्मान कार्ड माना जाए सभी का फ्री इलाज पर अधिकार होना चाहिए चाहे वह अमीर हो चाहे गरीब आखिर है तो वह देश का नागरिक ही। जब अमीर आदमी और मिडिल क्लास आदमी ढेर सारा टैक्स दे रहे हैं तो उनका फ्री इलाज पर अधिकार क्यों नहीं है।

मंगलवार, 23 जुलाई 2024

दूध सात्विक आहार नहीं है

 आज मुझे अपने गुरु जी के प्रवचन में पता पड़ा के दूध सात्विक आहार में नहीं आता है यदि आपको ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करना है तो आपको दूध नहीं पीना चाहिए क्योंकि दूध में काम काम वर्धक शक्ति बहुत ज्यादा होती है सांडों के बना गाय  भैंस के दूध को मनुष्य पीता है तो सांड होने लगता है।

सोमवार, 22 जुलाई 2024

दुनिया में हमने सभी लोगों को थैंक यू बोला अब हम अपने ईश्वर को धन्यवाद बोलें

 आज मेरे गुरु जी ने बताया कि हमें भगवान को जल से लेकर अग्नि तक और हर तरह की प्राकृतिक चीज जिससे हमारा शरीर पोषित होता है और हम सुगम जीवन जीते हैं उसचीज के लिए हमें भगवान का कंटिन्यू धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि यदि इनमें से एक भी चीज कमी होती है तो हम अपनी नींद नहीं दे पाते और हम बीमार हो जाते हैं बताया उन्होंने दूसरे तरीके से था लेकिन मैं अपनी भाषा बता रहा हूं। पंचतंत्र जो कि हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है यदि हमें मिल रहे हैं तो मैं लगातार भगवान का धन्यवाद देना चाहिए।

हमारे जीवन का सबसे बड़ा चमत्कार हमारा शरीर है हम खाते रोटी हैं और वह खून में और पता नहीं किस चीज में बदल जाता है यदि आप वही रोटी किसी मशीन में या किसी वैज्ञानिक प्रैक्टिकल के लिए दें तो उसका एक बूंद भी खून नहीं बना पाएंगे।

यदि हम बहुत सालों तक किसी विपरीत परिस्थिति में फंसे रहे और हम एक अच्छी तरह से मेहनत करने के बाद उस समस्या से छूट गए या हम एक अच्छी पोजीशन में आ गए एक अच्छी आर्थिक स्थिति में आ गए है । तो हमें उसके बाद हमारे ईश्वर भगवान और इष्ट देव का हमेशा धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि उनकी कृपा से यह संभव  था भले ही प्रयास हमने किया लेकिन हमारे पीछे भगवान थे।

शनिवार, 13 जुलाई 2024

The end

 बचपन में हम लोग टॉकीज में मम्मी पापा के साथ फिल्म देखने जाते थे और दूरदर्शन पर भी फिल्म देखते थे । और रात को मोहल्ले में वीसीआर आता था जिसमें रात भर में ढाई फिल्में चलती थी क्योंकि आधी फिल्म में तो वीडियो कैसेट खराब हो जाती थी। और होता ये था कि हर फिल्म में जब शादी होती थी हीरो हीरोइन की तो उसके बाद द एंड लिखा हुआ आता था । बाद में मैं सोचता था की फिल्म के लास्ट में ही हीरो हीरोइन की शादी होती है जब बड़ा हुआ तब समझ में आया शादी के बाद लाइफ वाकई में the end होती है। फिल्म में दिखाने लायक कुछ बचता ही नहीं है क्योंकि सब की कहानी एक जैसी

सोमवार, 1 जुलाई 2024

हैरान कर देने वाले टूल

 आज मैंने एक हैकर्स महोदय का वीडियो देखा जो एजेंट को ट्रेड करते हैं उन्होंने बहुत सारे टूल बताएं जिसमें एक खास  है कि जितने भी वायरलेस कीबोर्ड और माउस है इसमें जितने भी पासवर्ड वगैरा टाइप किए जाते हैं तुरंत एक दूर से ही हैक हो जाते हैं यदि आपके पास वारr की बोर्ड और माउस है तो उसको हैक करना मुश्किल होता है और एक टूल और बताया जिसमें की कुछ लोग आपके आसपास पेन ड्राइव फेक देते हैं आप सोचते कि आपको पेन ड्राइव मिल गई लेकिन जैसे ही पेन ड्राइव का कंप्यूटर में लगाते हैं तो एक पार्टिकुलर मालवेयर डाउनलोड हो जाता है और आपकी पूरी जानकारी बैकग्राउंड में  सर्वर पर भेजने लगती है एक टूल और बताया वह भी पेन ड्राइव की तरह होता है आपके कंप्यूटर पर लगाने पर थोड़ी देर कुछ नहीं होता लेकिन थोड़ी देर बाद आपका मदरबोर्ड उड़ जाता है